नई दिल्ली /गाजियाबाद : नवरात्रि के दौरान लोनी क्षेत्र में मंदिरों के आसपास खुली मीट की दुकानों को लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने जबरन बंद कराया है. बता दें कि इससे पहले गुरुग्राम में भी इसी तरह का मामला सामने आया था, जहां मीट की दुकानों को जबरन बंद कराया गया था.
अपने बयानों के कारण हमेशा चर्चा में रहने वाले लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर नवरात्रि के दौरान मंदिरों के आसपास खुले मीट की दुकानों को जबरन बंद करा रहे हैं और स्थानीय पुलिस को इसकी भनक तक नहीं है.
बताया जा रहा है कि विधायक नंदकिशोर गुर्जर ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र में आयोजित चुनावी कार्यक्रम में पहुंचे थे. जहां मंदिरों के पास नवरात्रि के बावजूद मांस की दुकान खुले पाए गए थे. अधिकारियों द्वारा इन दुकानों पर कोई कार्रवाई नहीं करने की सूरत में विधायक ने स्वयं इन दुकानों को बंद करवाया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अगर सोमवार से कोई भी मांस की दुकान या मांसाहारी होटल पूरे लोनी में खुली पाई जाएगी तो इसके खिलाफ वह स्वयं अभियान चलाकर इन्हें बंद करवाएंगे.