नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को गाजियाबाद जिला मुख्यालय में बैठक हुई. जिसमें सांसद वीके सिंह और गाजियाबाद के तीन विधायक भी मौजूद रहे. मीटिंग के बाद लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने तबलीगी जमात को लेकर बड़ा बयान दिया है.
मौलाना साद को फांसी देने की मांग
नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि ये लोगों की मांग है कि तबलीगी जमात प्रमुख मौलाना साद को फांसी दी जाए. उन्होंने कहा कि जमातियों से कोरोना का फैलना एक सोची-समझी साजिश थी. मौलाना साद विदेशी ताकतों के इशारे पर काम कर रहे थे.
ये अंतर्राष्ट्रीय साजिश थी, जिसके लिए तबलीगी जमात जिम्मेदार है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. बता दें कि तबलीगी जमात प्रमुख मौलाना साद के खिलाफ मामला दर्ज कर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच जांच में जुटी है.