नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश का गाजियाबाद कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण से अधिक प्रभावित जिला है. गाजियाबाद में कोरोना का कहर बहुत तेजी से पनप रहा है. जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3400 पार कर चुका है. जबकि करीब 1200 जिले में कोरोना के सक्रिय मरीज़ हैं. भाजपा का महानगर कार्यालय भी कोरोना की चपेट से अछूता नहीं है.
गाजियाबाद के नेहरू नगर स्थित भाजपा महानगर कार्यालय में एक कर्मचारी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद महानगर कार्यालय को 2 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. इस दौरान कार्यालय को संक्रमण मुक्त करने के लिए सैनिटाइज कराया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक कंप्यूटर सेक्शन में काम करने वाले एक युवक को दो-तीन दिनों से हल्का बुखार आ रहा था. जिसके बाद युवक का कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कार्यालय को दो दिनों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया.