नई दिल्ली/गाजियाबाद: एलिवेटेड रोड पर तेज रफ्तार बाइक रेलिंग से टकराकर 40 फीट ऊंचाई से नीचे गिर गई, जिसमें एक युवक और युवती की मौत हो गई. दोनों ही दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे हैं और गाजियाबाद जा रहे थे.
ये हादसा गुरुवार की शाम का बताया जा रहा है. दिल्ली निवासी आदिल अपनी दोस्त निशा खान के साथ गाजियाबाद जा रहा था. वसुंधरा के पास से उन्होंने बाइक को एलिवेटेड रोड की तरफ बढ़ा दिया. एलिवेटेड पर चढ़ने के बाद बाइक की रफ्तार काफी ज्यादा तेज हो गई. इसके बाद अचानक बैलेंस खोने से बाइक रेलिंग से टकरा गई और देखते ही देखते बाइक हवा में उछली, जिसमें बाइक चला रहे आदिल और निशा बाइक समेत काफी ऊपर तक उछल गए.
ये भी पढ़ें- गाजियाबाद का वैष्णो देवी मंदिर, जहां भक्तों की मुरादें होती हैं पूरी
इसके बाद बाइक 40 फीट ऊंचे एलिवेटेड रोड से नीचे आ गिरी. इसमें दोनों बाइकसवारों की चीख निकल गई. जिसे आस-पास के लोगों ने भी सुना. मौके पर पहुंची पुलिस दोनों घायलों को अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
आदिल और निशा पुराने दोस्त बताए जा रहे हैं और अपने किसी परिचित के घर जा रहे थे, जिसके लिए उन्होंने एलिवेटेड रोड का इस्तेमाल किया. मगर थोड़ी सी लापरवाही की वजह से दोनों की मौत हो गई. एलिवेटेड रोड पर अक्सर तेज रफ्तार की वजह से हादसे हो जाते हैं.