नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिन पर सदस्यता अभियान की शुरुआत की. बीजेपी का लक्ष्य आने वाले समय में बीजेपी के सदस्यों की संख्या बढ़ाकर इसे और मजबूत करना है.
इस मौके पर भाजपा नेताओं ने पौधारोपण अभियान भी चलाया. कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक, केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री जनरल वी.के सिंह समेत अन्य बीजेपी नेता मौजूद थे.
ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को बीजेपी से जोड़ने का लक्ष्य
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक ने कहा कि हर मतदान केंद्र पर कम से कम पांच पेड़ लगाए जाने चाहिए. इसके साथ-साथ कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्येक बूथ पर सदस्यता अभियान को चलाना होगा ताकि ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई जा सके.
उन्होंने कहां कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं की बदौलत ही लोकसभा चुनाव के दौरान 17 राज्यों में 50 फीसदी से ज्यादा वोट भारतीय जनता पार्टी को मिले हैं. इस सदस्यता अभियान का मुख्य लक्ष्य वोटरों को बीजेपी का सदस्य बनाना है, जो मतदाता तो है लेकिन बीजेपी से नहीं जुड़े हैं.
बीजेपी से जुड़े सफाईकर्मी और माली
सदस्यता अभियान के बारे में विस्तार से बताते हुए गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी ने बताया कि आज सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई है. जिसका मुख्य मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को बीजेपी से जोड़ना है. इसकी सदस्यता अभियान की शुरुआत आज मालियों और सफाई कर्मियों को बीजेपी से जोड़कर की गई है.
मानसिंह गोस्वामी ने ये भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा से सभी लोगों को साथ लेकर चलती आयी है और इस सदस्यता अभियान का मुख्य मकसद सभी लोगों को बीजेपी से जोड़ना है. स्वच्छ गाजियाबाद, सुंदर गाजियाबाद और स्वस्थ गाजियाबाद के नारे के साथ हमारे सभी कार्यकर्ता आज से सदस्यता अभियान में जी-जान से जुट गए हैं.
बीजेपी नेताओं ने किया पौधारोपण
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिन के अवसर पर आज भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने साहिबाबाद के अटल चौक के पास ग्रीन बेल्ट पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया.
इस दौरान केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने फलदार पौधे लगाएं. उन्होंने कहा कि पौधारोपण दुनिया का सबसे पुण्य का काम है. क्योंकि इसका लाभ इस पीढ़ी के साथ-साथ आने वाली पीढ़ी को भी मिलता है. इसलिए हर इंसान को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधे लगाने चाहिए.