ETV Bharat / city

भारत बंदः किसानों ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को गाजीपुर बॉर्डर से वापस भेजा - दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार

संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा किसान आंदोलन के 10 महीने पूरे होने पर 27 सितंबर को भारत बंद का आह्वान किया गया है. भारत बंद का समर्थन करने के लिए कांग्रेस दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे.

गाज़ीपुर बार्डर पहुंचे चौधरी अनिल कुमार
गाज़ीपुर बार्डर पहुंचे चौधरी अनिल कुमार
author img

By

Published : Sep 27, 2021, 12:37 PM IST

Updated : Sep 27, 2021, 12:46 PM IST

नई दिल्ली: कृषि कानूनों की वापसी और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून की गारंटी की मांग को लेकर 10 महीने से गाजीपुर बॉर्डर समेत दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर किसानों का आंदोलन जारी है. किसान आंदोलन को तेज करने के लिए किसान नेता तमाम कवायद कर रहे हैं. संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा किसान आंदोलन के 10 महीने पूरे होने पर 27 सितंबर को भारत बंद का आह्वान किया गया है. भारत बंद का समर्थन करने के लिए कांग्रेस दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे. गाजीपुर बॉर्डर पहुंचने पर अनिल चौधरी टेंटों में मौजूद किसानों से मिले. इस दौरान अनिल चौधरी के साथ भारी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

गाज़ीपुर बार्डर पहुंचे चौधरी अनिल कुमार

भारत बंद के तहत किसान दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाले) पर जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं. जब कांग्रेस नेता अनिल चौधरी कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर पहुंचे और वहां पहुंच कर कृषि कानूनों के खिलाफ नारेबाजी की, तो तुरंत ही किसान नेताओं ने अनिल चौधरी को धरना स्थल खाली करने के लिए कहा.

किसान नेताओं ने माइक से अनाउंसमेंट करते हुए कहा कि हम सभी राजनीतिक पार्टियों का भारत बंद का समर्थन करने के लिए धन्यवाद करते हैं, लेकिन संयुक्त किसान मोर्चा के मंच को किसी भी राजनीतिक पार्टी का अड्डा नहीं बनने देंगे. अनाउंसमेंट के बाद तमाम कांग्रेस नेता गाजीपुर बॉर्डर से रवाना हो गए.

गाजापुर बॉर्डर किसान आंदोलन

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता अनिल चौधरी ने कहा देश का किसान खेत खलियान छोड़कर गाजीपुर बॉर्डर पर 10 महीनों से बैठा हुआ है, लेकिन सरकार किसानों की सुध नहीं ले रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आने से पहले सबका साथ सबका विकास का नारा दिया था. सत्ता में आने के बाद चंद उद्योगपतियों का विकास हो रहा है.

ये भी पढ़ें- भारत बंद: कई जगह ट्रैक पर आए किसान, दिल्ली आने-जाने वाली गाड़ियां प्रभावित

उन्होंने कहा कि किसान लंबे समय से यह कहता आ रहा है कृषि कानूनों से आने वाली फसलों को बेहद नुकसान होगा, जो सरकार सुनने को तैयार नहीं है. कांग्रेस पार्टी सड़क से संसद तक किसानों की आवाज उठा रही है. सरकार के बंद कानों को खोलने का प्रयास लगातार कांग्रेस पार्टी कर रही है.

ये भी पढ़ें-Bharat Bandh: DMRC ने इस मेट्रो स्टेशन के एंट्री और एग्जिट गेट बंद किए

चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि किसान 10 महीने से आंदोलन कर रहे हैं. किसान दिल्ली में संसद लगाते हैं, लेकिन फिर भी सरकार सुन नहीं रही है. प्रधानमंत्री के पास सेंट्रल विस्ता प्रोजेक्ट को देखने जाने के लिए वक्त है. पार्टी कार्यालय जा सकते हैं. कार्यकर्ताओं के लिए चुनाव प्रचार कर सकते हैं, लेकिन किसानों से बात करने के लिए समय नहीं है.

नई दिल्ली: कृषि कानूनों की वापसी और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून की गारंटी की मांग को लेकर 10 महीने से गाजीपुर बॉर्डर समेत दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर किसानों का आंदोलन जारी है. किसान आंदोलन को तेज करने के लिए किसान नेता तमाम कवायद कर रहे हैं. संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा किसान आंदोलन के 10 महीने पूरे होने पर 27 सितंबर को भारत बंद का आह्वान किया गया है. भारत बंद का समर्थन करने के लिए कांग्रेस दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे. गाजीपुर बॉर्डर पहुंचने पर अनिल चौधरी टेंटों में मौजूद किसानों से मिले. इस दौरान अनिल चौधरी के साथ भारी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

गाज़ीपुर बार्डर पहुंचे चौधरी अनिल कुमार

भारत बंद के तहत किसान दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाले) पर जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं. जब कांग्रेस नेता अनिल चौधरी कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर पहुंचे और वहां पहुंच कर कृषि कानूनों के खिलाफ नारेबाजी की, तो तुरंत ही किसान नेताओं ने अनिल चौधरी को धरना स्थल खाली करने के लिए कहा.

किसान नेताओं ने माइक से अनाउंसमेंट करते हुए कहा कि हम सभी राजनीतिक पार्टियों का भारत बंद का समर्थन करने के लिए धन्यवाद करते हैं, लेकिन संयुक्त किसान मोर्चा के मंच को किसी भी राजनीतिक पार्टी का अड्डा नहीं बनने देंगे. अनाउंसमेंट के बाद तमाम कांग्रेस नेता गाजीपुर बॉर्डर से रवाना हो गए.

गाजापुर बॉर्डर किसान आंदोलन

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता अनिल चौधरी ने कहा देश का किसान खेत खलियान छोड़कर गाजीपुर बॉर्डर पर 10 महीनों से बैठा हुआ है, लेकिन सरकार किसानों की सुध नहीं ले रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आने से पहले सबका साथ सबका विकास का नारा दिया था. सत्ता में आने के बाद चंद उद्योगपतियों का विकास हो रहा है.

ये भी पढ़ें- भारत बंद: कई जगह ट्रैक पर आए किसान, दिल्ली आने-जाने वाली गाड़ियां प्रभावित

उन्होंने कहा कि किसान लंबे समय से यह कहता आ रहा है कृषि कानूनों से आने वाली फसलों को बेहद नुकसान होगा, जो सरकार सुनने को तैयार नहीं है. कांग्रेस पार्टी सड़क से संसद तक किसानों की आवाज उठा रही है. सरकार के बंद कानों को खोलने का प्रयास लगातार कांग्रेस पार्टी कर रही है.

ये भी पढ़ें-Bharat Bandh: DMRC ने इस मेट्रो स्टेशन के एंट्री और एग्जिट गेट बंद किए

चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि किसान 10 महीने से आंदोलन कर रहे हैं. किसान दिल्ली में संसद लगाते हैं, लेकिन फिर भी सरकार सुन नहीं रही है. प्रधानमंत्री के पास सेंट्रल विस्ता प्रोजेक्ट को देखने जाने के लिए वक्त है. पार्टी कार्यालय जा सकते हैं. कार्यकर्ताओं के लिए चुनाव प्रचार कर सकते हैं, लेकिन किसानों से बात करने के लिए समय नहीं है.

Last Updated : Sep 27, 2021, 12:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.