नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद गाजियाबाद में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. जिसमें जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2000 पार कर चुका है. जबकि 1200 से अधिक कोरोना पॉजिटिव हैं. जिला एवं सत्र न्यायालय भी कोरोना के संक्रमण से अछूता नहीं है. जिला न्यायालय परिसर में कोरोना के कुल 5 मामले सामने आए हैं.
बार एसोसिएशन गाजियाबाद के सचिव विजय गौड़ ने बताया कि 8 जुलाई बुधवार को कचहरी परिसर के बाहर सभागार में कोरोना की जांच के लिए कैंप का आयोजन किया जाएगा. विजय गौड़ ने तमाम अधिवक्ताओं से कोरोना की जांच कराने की अपील की है. जिससे कि इस वैश्विक महामारी के लगातार बढ़ रहे खतरे से अधिवक्ताओं और अधिवक्ता समाज से जुड़े लोगों को सुरक्षित रखा जा सकें.