नई दिल्ली/गाजियाबाद: एक बैंककर्मी की ऐसी करतूत सामने आई है, जिसे सुनकर हर कोई स्तब्ध है. मामला दो बच्चियों से जुड़ा हुआ है. पुलिस के मुताबिक 10वीं क्लास की छात्रा के साथ बैंककर्मी ने रेप किया और उसका वीडियो बनाया. आरोप है कि इसके बाद वह छात्रा को ब्लैकमेल करने लगा और लगातार रेप करता रहा. छात्रा की छोटी बहन जब 9वीं क्लास में आ गई तो उसके साथ भी यही काम किया. जब दोनों बहनों के बारे में परिवार को यह दुखद जानकारी मिली तो उनकी की मां ने पुलिस को शिकायत दी. जिसके बाद आरोपी बैंककर्मी को मंगलवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया.
कई सालों तक मासूम छात्राओं को बनाता रहा शिकार: मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र का है, जहां पर दो बहनों से सनसनीखेज रेप और उनके आपत्तिजनक वीडियो बनाए जाने का मामला सामने आया है. दोनों लड़कियां नाबालिग हैं. पुलिस को शिकायत मिली थी कि एक बैंककर्मी द्वारा दो नाबालिग लड़कियों के साथ गलत काम किया गया और उनके वीडियो भी बनाए गए हैं. इसी आधार पर वह दोनों को ब्लैकमेल भी कर रहा है और उनके साथ रेप कर रहा है. Two Girl Students Rape case in Ghaziabad
ये भी पढ़ें: नाबालिग बेटी से रेप में पिता दोषी करार, कोर्ट की तल्ख टिप्पणी- बेटी का यौन शोषण सामाजिक भ्रष्टता का वीभत्स उदाहरण
बताते चलें कि पिछले कई सालों से बड़ी बेटी का रेप करके उसका वीडियो बनाकर पेनड्राइव में सेव कर लिया और उसी वीडियो को बार-बार दिखा कर वह पीड़िता के साथ रेप कर रहा, लेकिन जब पीड़िता की छोटी बहन 9वीं क्लास में आ गई तो आरोपी ने उसके साथ भी रेप किया. नाबालिग लड़कियों को जब इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी से परेशान होकर दोनों पीड़ित लड़कियों ने अपनी मां को अपनी आपबीती बताई.
ये भी पढ़ें: नोएडा में चार साल की मासूम के साथ स्कूल में डिजिटल रेप
पेनड्राइव और मोबाइल फोन बरामद: आरोपी निजी बैंककर्मी है और उससे पेनड्राइव और मोबाइल बरामद कर लिया है, जिसमें कई आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं. पुलिस ने मोबाइल और पेनड्राइव को भी फॉरेंसिक के लिए भेज दिया है. वहीं इस घटना के सामने आने के बाद सब हैरान हैं. हर माता-पिता के लिए यह खबर बेहद दुखद है और सावधान कर देने वाली भी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप