नई दिल्ली/गाजियाबाद: लॉकडाउन का असर सिर्फ इंसानों पर ही नहीं बेजुबान पशुओं पर भी पड़ा हैं. इन बेजुबानों की मदद के लिए गाजियाबाद के मुरादनगर से बजरंग दल के लोग लगातार इन्हें खाना खिला रहे है. इसी कड़ी में दल से जुड़े लोग दूसरी ओर मजदूरों को भी खाना बांट रहे है.
800 मजदूरों को बांटा खाना
बजरंग दल से जुड़े लोग लाॅकडाउन के पहले दिन से लगातार बेजुबान पशुओं को खाना खिला कर उनकी सेवा तो कर ही रहे हैं, साथ ही पशुओं के मृत हो जाने पर विधि-विधान से उनका अंतिम संस्कार भी करते हैं. वहीं शनिवार को बजरंग दल से जुड़े लोगों ने मानवता का परिचय देते हुए 800 प्रवासी मजदूरों को भोजन वितरित किया.
बांटा खाना और पानी की बोतल
बजरंग दल के जिला सह संयोजक गुलशन राजपूत ने बताया कि उन्होंने शनिवार को 800 प्रवासी मजदूरों को भोजन और पानी की बोतलें वितरित की हैं. जिसमें उनका साथ कपिल, तान्त्रिक, हिमांशु चौधरी और पुन्ती शर्मा और बजरंग दल से जुड़े लोगों ने दिया है. बजरंग दल के सदस्य कपिल ने बताया कि उनके सभी साथियों के जरिए सड़कों पर पैदल सफर कर रहे गरीब और लाचार लोगों को खाना और पानी दिया गया है.