नई दिल्ली/गाजियाबाद: देश की राजधानी दिल्ली से अगर आप गाजियाबाद आ रहे हैं, तो आपका स्वागत गड्ढे करेंगे. हम दिल्ली यूपी बॉर्डर की बात कर रहे हैं. दिलशाद गार्डन मेट्रो से गाजियाबाद की तरफ चलते ही रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
बीते साल शुरू हुआ था मरम्मत का काम
बीते साल यहां मरम्मत का काम शुरू करवाया गया था, लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी गड्ढे नहीं भरे गए हैं. रोड के बीचो बीच ये गड्ढे, आए दिन हादसों का कारण बन रहे हैं. लोगों का कहना है कि मरम्मत का काम काफी धीमी गति से चल रहा है.
बारिश में होती है दोगुनी परेशानी
थोड़ी सी बारिश के बाद इन गड्ढों में पानी भर जाता है. जिससे परेशानी दोगुनी हो जाती है. एक तरफ जाम लग जाता है, तो वहीं पैदल चलने वाले लोग भी गड्ढे में गिर जाते हैं.
जल्द भरे जाएंगे सभी गड्ढे
नगर आयुक्त ने कुछ दिन पहले कहा था कि सभी गड्ढों की मरम्मत का काम चल रहा है और जनवरी के अंत तक सभी गड्ढों को भर दिया जाएगा. जीटी रोड पर मरम्मत का कार्य चल रहा है. अधिकारियों का कहना है कि कंक्रीट रोड बनाने की वजह से टाइम लग रहा है. लेकिन काम पूरा होते ही यहां पर वाहनों की रफ्तार फर्राटा भरेगी.
दिल्ली से आए मेहमान के सामने लोग असहज
देश की राजधानी दिल्ली से जो लोग गाजियाबाद में अपने रिश्तेदारों के घर आते हैं, वह इन्हीं गड्ढों से परेशान और जूझते हुए आते हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों का यह कहना है कि मेहमान के सामने उन्हें असहज महसूस करना पड़ता है. दिल्ली से आए मेहमान के सामने गाजियाबाद की छवि धूमिल होती है.