नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : बीते हफ्ते जुमे की नमाज के बाद शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसक घटनाओं को देखते हुए ग़ाज़ियाबाद पुलिस प्रशासन अलर्ट है. जहां एक तरफ पुलिस प्रशासन लोगों से शांति पूर्वक जुमे की नमाज़ अदा करने की अपील कर रहा है, तो दूसरी तरफ उलेमा भी लोगों को अफ़वाहों को नज़र अंदाज़ करने और क़ानून हाथ में न लेने की अपील कर रहे हैं.
ग़ाज़ियाबाद के शहर इमाम मोहम्मद ज़मीर बेग़ क़ासमी ने जुमे की नमाज़ से पहले मुसलमानों से वीडियो संदेश जारी करके अपील की है. वीडियो संदेश में शहर इमाम ने कहा कि ग़ाज़ियाबाद के सभी मुसलमानों से अपील करता हूं कि शांति और अमन के साथ जुमे की नमाज़ अदा करें.
किसी भी तरह की अफ़वाह पर ध्यान न दें. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ग़लत वीडियो और पोस्ट से बचें और उसकी जानकारी पुलिस-प्रशासन को दें. कानून अपने हाथ में न लें और आपसी भाईचारे का मुकम्मल ख्याल रखें. गंगा-जमुनी तहज़ीब को बरकरार रखते हुए जुमे की नमाज़ अदा करें.
![अफ़वाहों पर ध्यान न दें, गंगा-जमुनी तहज़ीब को बरकरार रखते हुए जुमे की नमाज़ अदा करें : शहर इमाम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-ncr-gzb-01-friday-peace-request-7206664_17062022104851_1706f_1655443131_733.jpg)
ग़ाज़ियाबाद पुलिस ने गुरुवार को जुमे की नमाज़ से पहले संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थानों पर गश्त किया. गश्त के दौरान भारी तादाद में पुलिस फोर्स तैनात रही. जगह-जगह पर ड्रोन कैमरे की मदद से भी हवाई निरीक्षण किया जा रहा है. पुलिस गश्त के पीछे मुख्य उद्देश्य शांति और सौहार्द बनाए रखना और सकुशल जुमे की नमाज़ संपन्न कराना है.