ETV Bharat / city

नशे की लत छुड़ाने के लिए कराेड़पति पिता ने बंद की पाकेटमनी, बेटा चाेरी करने लगा वाहन

बेटा जब नशे की लत का शिकार हो गया तो कराेड़पति पिता ने उसकी पॉकेट मनी बंद कर दी. इसके बाद अमीरजादे ने गाड़ियों के एलॉय व्हील चाेरी करने लगा. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. उसपर गैंगस्टर एक्ट में भी मामला दर्ज किया गया है. auto lifter arrested in Ghaziabad

बेटा चाेरी करने लगा वाहन
बेटा चाेरी करने लगा वाहन
author img

By

Published : Aug 27, 2022, 5:15 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद की कविनगर पुलिस ने गौरव नाम के युवक को गिरफ्तार किया (auto lifter arrested from Kavinagar). उसके पास से चोरी की बाइक और स्कूटी बरामद हुई. पुलिस के मुताबिक आरोपी गौरव दिल्ली एनसीआर में वाहन चोरी की वारदात काे अंजाम देता था. इसके निशाने पर नए दोपहिया वाहन होते थे, क्योंकि उसके एलॉय व्हील की कीमत अच्छी मिल जाती थी. उसको बेचकर जो रुपए मिलता था उससे नशा करता था.

गौरव किसी आम परिवार से ताल्लुक नहीं रखता है. उसके पिता करोड़पति हैं (ghaziabad crorepatis son vehicle thief). पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ वर्ष पहले उसे नशे की आदत लग गई थी. नशे की आदत को रोकने के लिए पिता ने उसकी पॉकेट मनी बंद कर दी थी. इसलिए वह चोरी करने लगा था (auto lifter arrested in Ghaziabad). बाद में उस पर गैंगस्टर का मुकदमा भी दर्ज हो गया. पुलिस के मुताबिक वह पहले भी जेल जा चुका है. गौरव की कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नजर नहीं है. करोड़पति पिता के गैंगस्टर बेटे की चर्चा गाजियाबाद में सुर्खियों में रहा है. फिलहाल वह नंद ग्राम इलाके में रहता है.

इसे भी पढ़ेंः जल्द अमीर बनने के लिए कारों की करते थे चोरी, विदेश घुमने का था शौक

पुलिस का कहना है कि बाइक चुराने के बाद आरोपी उसे मिस्त्री की दुकान पर ले जाता है और उसके पहिए खुलवाकर बेच देता था. जो रकम मिलती उससे वह नशा करता था. आरोपी के पास से बरामद हुई बाइकें सिहानी गेट, कविनगर और मेरठ से चोरी की गई हैं. गौरव की गिरफ्तारी के बाद हर कोई इस बात को सुनकर हैरान है, कि जिसके पिता करोड़पति हैं, वह दोपहिया वाहन की चोरी और कटनी का काम करता था.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद की कविनगर पुलिस ने गौरव नाम के युवक को गिरफ्तार किया (auto lifter arrested from Kavinagar). उसके पास से चोरी की बाइक और स्कूटी बरामद हुई. पुलिस के मुताबिक आरोपी गौरव दिल्ली एनसीआर में वाहन चोरी की वारदात काे अंजाम देता था. इसके निशाने पर नए दोपहिया वाहन होते थे, क्योंकि उसके एलॉय व्हील की कीमत अच्छी मिल जाती थी. उसको बेचकर जो रुपए मिलता था उससे नशा करता था.

गौरव किसी आम परिवार से ताल्लुक नहीं रखता है. उसके पिता करोड़पति हैं (ghaziabad crorepatis son vehicle thief). पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ वर्ष पहले उसे नशे की आदत लग गई थी. नशे की आदत को रोकने के लिए पिता ने उसकी पॉकेट मनी बंद कर दी थी. इसलिए वह चोरी करने लगा था (auto lifter arrested in Ghaziabad). बाद में उस पर गैंगस्टर का मुकदमा भी दर्ज हो गया. पुलिस के मुताबिक वह पहले भी जेल जा चुका है. गौरव की कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नजर नहीं है. करोड़पति पिता के गैंगस्टर बेटे की चर्चा गाजियाबाद में सुर्खियों में रहा है. फिलहाल वह नंद ग्राम इलाके में रहता है.

इसे भी पढ़ेंः जल्द अमीर बनने के लिए कारों की करते थे चोरी, विदेश घुमने का था शौक

पुलिस का कहना है कि बाइक चुराने के बाद आरोपी उसे मिस्त्री की दुकान पर ले जाता है और उसके पहिए खुलवाकर बेच देता था. जो रकम मिलती उससे वह नशा करता था. आरोपी के पास से बरामद हुई बाइकें सिहानी गेट, कविनगर और मेरठ से चोरी की गई हैं. गौरव की गिरफ्तारी के बाद हर कोई इस बात को सुनकर हैरान है, कि जिसके पिता करोड़पति हैं, वह दोपहिया वाहन की चोरी और कटनी का काम करता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.