ETV Bharat / city

2017 के मुकाबले इस चुनाव में वाहन भत्ते में हुई 10 फीसदी बढ़ोतरी- UP परिवहन विभाग - loksabha elections 2019

गाजियाबाद परिवहन विभाग का कहना है कि 2017 चुनाव के मुकाबले इस चुनाव में वाहन भत्ते में 10 फीसद की बढ़ोतरी की गई है. इस बार वाहन की क्षमता के हिसाब से 1200 से लेकर 1600 रुपये का भुगतान प्रतिदिन किया जाएगा.

वाहन भत्ते में 10 फीसद की बढ़ोतरी की गई
author img

By

Published : Mar 27, 2019, 11:42 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: 11 अप्रैल को गाजियाबाद में पहले चरण के लिए चुनाव होने हैं, जिसके लिए सभी संबंधित विभागों ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में परिवहन विभाग ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. गाजियाबाद एआरटीओ आरके सिंह ने बताया कि 2017 के चुनाव के मुकाबले इस चुनाव में वाहन भत्ते में 10 फीसद की बढ़ोतरी की गई है.

1200 से लेकर 1600 रुपये का भुगतान प्रतिदिन किया जाएगा

एआरटीओ आरके सिंह ने बताया कि इस वर्ष वाहन मालिकों को वाहन की क्षमता के हिसाब से 1200 से लेकर 1600 रुपये का भुगतान प्रतिदिन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि गाजियाबाद जिले में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए लगभग 2,000 वाहनों की जरूरत है. जिसमें 630 भारी वाहन, 500 हल्के वाहन, मजिस्ट्रेटों के लिए 310 वाहन और पुलिस बल के लिए 500 वाहनों की जरूरत है.

वाहन मालिकों को नोटिस

वाहनों के अधिग्रहण के लिए वाहन मालिकों को पुलिस के माध्यम से नोटिस भेजा जा रहा है. इसके अलावा प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा रोड पर भी वाहन मालिकों को नोटिस दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कुंभ मेले के लिए खरीदी गई 500 बसों में से कुछ बसों का बेड़ा चुनाव ड्यूटी में भी लगाया जाएगा. इसके अलावा कुछ वाहनों को रिजर्व में भी रखा गया है ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें तत्काल भेजा जा सके.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: 11 अप्रैल को गाजियाबाद में पहले चरण के लिए चुनाव होने हैं, जिसके लिए सभी संबंधित विभागों ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में परिवहन विभाग ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. गाजियाबाद एआरटीओ आरके सिंह ने बताया कि 2017 के चुनाव के मुकाबले इस चुनाव में वाहन भत्ते में 10 फीसद की बढ़ोतरी की गई है.

1200 से लेकर 1600 रुपये का भुगतान प्रतिदिन किया जाएगा

एआरटीओ आरके सिंह ने बताया कि इस वर्ष वाहन मालिकों को वाहन की क्षमता के हिसाब से 1200 से लेकर 1600 रुपये का भुगतान प्रतिदिन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि गाजियाबाद जिले में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए लगभग 2,000 वाहनों की जरूरत है. जिसमें 630 भारी वाहन, 500 हल्के वाहन, मजिस्ट्रेटों के लिए 310 वाहन और पुलिस बल के लिए 500 वाहनों की जरूरत है.

वाहन मालिकों को नोटिस

वाहनों के अधिग्रहण के लिए वाहन मालिकों को पुलिस के माध्यम से नोटिस भेजा जा रहा है. इसके अलावा प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा रोड पर भी वाहन मालिकों को नोटिस दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कुंभ मेले के लिए खरीदी गई 500 बसों में से कुछ बसों का बेड़ा चुनाव ड्यूटी में भी लगाया जाएगा. इसके अलावा कुछ वाहनों को रिजर्व में भी रखा गया है ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें तत्काल भेजा जा सके.

Intro:गाजियाबाद : 11 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के सभी विभागों द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसी कड़ी में परिवहन विभाग ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. संबंध में एआरटीओ आरके सिंह ने बताया कि 2017 के चुनाव के मुकाबले इस चुनाव में वाहन भत्ते में 10 फीसद की बढ़ोतरी की गई है. इस वर्ष वाहन मालिकों को वाहन की क्षमता के हिसाब से बारह सौ रुपए से लेकर सोलह सौ रुपए का भुगतान प्रतिदिन किया जाएगा.


Body:ईटीवी भारत से बातचीत के क्रम में उन्होंने बताया कि गाजियाबाद जिले में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए लगभग 2,000 वाहनों की जरूरत है. जिसमें 630 भारी वाहन, 500 हल्के वाहन, मजिस्ट्रेटों के लिए 310 वाहन और पुलिस बल के लिए 500 वाहन की जरूरत है. वाहनों के अधिग्रहण के लिए वाहन मालिकों को पुलिस के माध्यम से नोटिस भेजा जा रहा है. इसके अलावा प्रवर्तन के अधिकारियों द्वारा रोड पर भी वाहन मालिकों को नोटिस दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कुंभ मेले के लिए खरीदी गई 500 बसों में से कुछ बसों का बेड़ा चुनाव ड्यूटी में भी लगाया जाएगा. इसके अलावा कुछ वाहनों को रिजर्व में भी रखा गया है ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें तत्काल भेजा जा सके.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.