नई दिल्ली/गाज़ियाबादः उत्तर भारत में बढ़ती कड़ाके की सर्दी से इंसान ही नहीं, बल्कि जानवरों को भी ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है. ऐसे में गाजियाबाद की गौशालाओं में रहने वाली गायों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं.
लगाए गए तिरपाल
डासना नगर पंचायत के अधिकारी का कहना है कि गौशालाओं में तिरपाल लगा दिए गए हैं. इससे हवा को रोका जा सके. इसके अलावा गौशालयों में रात के लिए लकड़ी की व्यवस्था की गई है. इससे रात के समय यहां अलाव जलाया जा सके. इसके लिए बकायदा दो कर्मचारी तैनात रहते हैं. वहीं, पशु विभाग और जिला प्रशासन की टीम भी अलग से व्यवस्था में लगी हुई है. गौशालाओं में पूर्व में कुछ खामियों के भी आरोप लगाए गए थे. अधिकारियों का कहना है कि उन सभी खामियों को सर्दी आने से पहले ही दूर कर दिया गया है.