ETV Bharat / city

गाजियाबाद: शराब की दुकान का ताला तोड़कर लाखों की शराब चोरी - Ghaizaibad Liquor theft

गाजियाबाद में शराब की दुकानों से चोरी की खबरे सामने आ रही हैं. हाल ही में सिहानी गेट थाना क्षेत्र के लोहियानगर से सामने आया है. जहां पर शराब की दुकान से करीब 2 लाख की शराब चोरी कर ली गई.

liquor stolen from liquor shops in Lohia Nagar Ghaziabad
ताला तोड़कर लाखों की शराब चोरी
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 10:17 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले में लॉकडाउन के दौरान शराब की बोतलें चोरी होने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला सिहानी गेट थाना क्षेत्र के लोहियानगर से सामने आया है. जहां पर शराब की दुकान से करीब 2 लाख की शराब चोरी कर ली गई.

ताला तोड़कर लाखों की शराब चोरी

दुकान के सेल्समैन का कहना है कि वो सुबह 4:00 बजे घूमने के लिए निकला था. उसने देखा, दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ है. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि दुकान में रखी हुई सभी शराब की बोतलें चोरी कर ली गई है. जिनकी कीमत करीब 2 लाख रुपये है.

लॉकडाउन में पहले भी हुई शराब की चोरी

गाजियाबाद में लॉकडाउन के दौरान शराब चोरी और प्रयास की घटनाएं पहले भी हुई है. साहिबाबाद इलाके में मॉडल शॉप से शराब की दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने की कोशिश की गई थी. विवेकानंद नगर इलाके में शराब की बोतलें चोरी करके चोर ले गए थे. जिनका कोई सुराग पुलिस के पास नहीं है. मतलब साफ है कि लॉकडाउन में चोर लगातार शराब की बोतलों को निशाना बना रहे हैं, और चोरी करके फरार हो रहे हैं. लेकिन पुलिस के हाथ खाली हैं.



योजना के बाद होती होगी चोरी

माना जा रहा है कि योजना बनाकर ही चोरी की जाती है और इसके पीछे एक ही गैंग हो सकता है. उस गैंग के सदस्य शराब के शौकीन हो सकते हैं. जो चोरी करके शराब पीते हैं. आरोपियों के पकड़े जाने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा. लेकिन फिलहाल शराब की दुकान चलाने वाले लोगों के लिए बढ़ती चोरी के मामले मुसीबत बन रहे हैं.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले में लॉकडाउन के दौरान शराब की बोतलें चोरी होने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला सिहानी गेट थाना क्षेत्र के लोहियानगर से सामने आया है. जहां पर शराब की दुकान से करीब 2 लाख की शराब चोरी कर ली गई.

ताला तोड़कर लाखों की शराब चोरी

दुकान के सेल्समैन का कहना है कि वो सुबह 4:00 बजे घूमने के लिए निकला था. उसने देखा, दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ है. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि दुकान में रखी हुई सभी शराब की बोतलें चोरी कर ली गई है. जिनकी कीमत करीब 2 लाख रुपये है.

लॉकडाउन में पहले भी हुई शराब की चोरी

गाजियाबाद में लॉकडाउन के दौरान शराब चोरी और प्रयास की घटनाएं पहले भी हुई है. साहिबाबाद इलाके में मॉडल शॉप से शराब की दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने की कोशिश की गई थी. विवेकानंद नगर इलाके में शराब की बोतलें चोरी करके चोर ले गए थे. जिनका कोई सुराग पुलिस के पास नहीं है. मतलब साफ है कि लॉकडाउन में चोर लगातार शराब की बोतलों को निशाना बना रहे हैं, और चोरी करके फरार हो रहे हैं. लेकिन पुलिस के हाथ खाली हैं.



योजना के बाद होती होगी चोरी

माना जा रहा है कि योजना बनाकर ही चोरी की जाती है और इसके पीछे एक ही गैंग हो सकता है. उस गैंग के सदस्य शराब के शौकीन हो सकते हैं. जो चोरी करके शराब पीते हैं. आरोपियों के पकड़े जाने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा. लेकिन फिलहाल शराब की दुकान चलाने वाले लोगों के लिए बढ़ती चोरी के मामले मुसीबत बन रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.