नई दिल्ली: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बीते दिनों हवा में काफी सुधार देखने को मिला था लेकिन बुधवार को फिर गाजियाबाद के एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (एक्यूआई) में बढ़ोतरी देखने को मिली है. गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है.
गाजियाबाद का AQI 248
मौसम का मिजाज तो बदल रहा है लेकिन बदलते मौसम के साथ हवा का मिजाज बदलने का नाम नहीं ले रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, गाजियाबाद का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 248 पहुंच गया है. हालांकि मौजूदा समय में गाजियाबाद का एक्यूआई खराब श्रेणी में बरकरार है.
दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण स्तर पर एक नजर-
गाजियाबाद: 248
दिल्ली: 194
ग्रेटर नोएडा: 272
नोएडा: 212
गुरुग्राम: 199
ये भी पढ़ें- दिल्ली में 4 महत्वपूर्ण परियोजनाओं को शुरू करेगी NHAI, जानें कैसे बदलेगी सड़कों की हालत
गाजियाबाद के लोनी इलाके के प्रदूषण स्तर की बात करें, तो यहां का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स जनपद में सबसे अधिक दर्ज किया गया है. लोनी का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 309 दर्ज किया गया है. जो कि अत्यंत खराब श्रेणी में है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर होली, नवरात्रि और शब-ए-बारात मनाने पर लगी रोक
गाजियाबाद के प्रदूषण स्तर पर एक नजर:
इंदिरापुरम: 216 (खराब श्रेणी)
वसुन्धरा: 258 (खराब श्रेणी)
संजय नगर: 210 (खराब श्रेणी)
लोनी: 309 ( अत्यंत खराब श्रेणी)
एयर क्वालिटी इंडेक्स जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वॉलिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है.