नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद में एक और मासूम बच्चे को कुत्ते के काटने का मामला सामने आया है. इससे पहले चार्म्स कैसल सोसाइटी की एक लिफ्ट में बच्चे को कुत्ते ने काट लिया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. अब ऐसा ही मामला गाजियाबाद के बजरिया चौकी क्षेत्र में सामने आ गया है, जिसमें कुत्ते ने एक बच्चे पर हमला कर दिया. इस बार भी कुत्ता पालतू था और वह लेब्रा डॉग बताया जा रहा है. Another child bitten by a dog in Ghaziabad
जानकारी के मुताबिक, बच्चा ट्यूशन पढ़कर लौटा था कि एक व्यक्ति के पालतू कुत्ते ने बच्चे पर हमला कर दिया, जिससे उसके कान और हाथ पर चोट लगी है. उसे प्राथमिक उपचार दिया गया है. बच्चा सातवीं क्लास का छात्र है. गली में ही एक व्यक्ति ने कुत्ता पाला है, जिस कुत्ते ने बच्चे पर हमला कर दिया. मामले में पुलिस को दी शिकायत दी गई है और कार्रवाई की मांग की गई है.
ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद में लिफ्ट में कुत्ते ने बच्चे को काटा, महिला ने नहीं की मदद, Video वायरल
पालतू कुत्तों को पालने के कुछ नियम होते हैं, जिनको नहीं माना जा रहा है. इसी वजह से इस तरह के हमले हो रहे हैं. यह बेहद चौंकाने वाला है. जिन इलाकों में पालतू कुत्ते हैं, उन इलाकों के लोग अब काफी डरने लगे हैं. वहीं नगर निगम ने भी कहा है कि कुत्ते को पालने के लिए दस्तावेज और लाइसेंस बनवाना जरूरी है, लेकिन कई लोग बिना लाइसेंस के कुत्ते पाल रहे हैं और मानकों को ध्यान में नहीं रख रहे हैं, जिसके चलते इस तरह के हादसे हो रहे हैं.