नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के लोनी इलाके में नगर पालिका में कार्यरत महिला अधिकारी की हत्या की साजिश रची गई थी. लेकिन बदमाश इस वारदात को अंजाम दे पाने में नाकाम हो गए थे. ये वारदात 16 तारीख को हुई थी. वारदात को अंजाम देने का कारण भी चौंकाने वाला है. नगरपालिका में मरम्मत का ठेका नहीं मिलने पर ठेकेदार ने अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता की हत्या की साज़िश रची थी.
सीसीटीवी से पुलिस को सुराग मिला
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक 16 तारीख को 8 बदमाश लोनी नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता के घर घुस गए थे. सीसीटीवी से भी पुलिस को सुराग मिला था. दरअसल शालिनी गुप्ता घर में मौजूद नहीं थी. लेकिन आवास में बने कैंप कार्यालय के भीतर कुछ अन्य कर्मचारी मौजूद थे. जिनसे मारपीट की गई थी. इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए थे. पुलिस ने हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया था. कल शाम से लेकर अलग-अलग जगह से पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
नगरपालिका का ठेका न मिलने पर साजिश
पुलिस के मुताबिक इसमें मुख्य रूप से महबूब नाम का आरोपी है. जो महिला अधिकारी शालिनी गुप्ता से नाराज था. जब से अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता ने लोनी का कार्यभार संभाला था, तब से उन्होंने कुछ ठेकों में बदलाव किया गया था. महबूब को नगरपालिका में पार्ट की मरम्मत का ठेका नहीं मिल पाया था. इससे वह गुस्से में था. उसने अपने कई साथियों के साथ मिलकर अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता की हत्या का प्लान बनाया था.
5 आरोपी फरार
पुलिस का कहना है कि मामले के 5 आरोपियों के फरार हैं. जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.