नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद बॉर्डर पर बैठे किसानों ने नेशनल हाईवे 9 को आज फिर दूसरी तरफ से भी जाम कर दिया है. जिसकी वजह से दिल्ली से आने वाले ट्रैफिक को गाजीपुर से आनंद विहार की तरफ डायवर्ट करना पड़ा है. किसानों का कहना है कि उनके ट्रैक्टर ट्रॉली बॉर्डर पर नहीं आने दिए जा रहे हैं. उत्तराखंड और यूपी के कई हिस्सों में ट्रैक्टर ट्रॉली को रोका जा रहा है. जिसके चलते युवा किसान काफी गुस्से में हैं.
ये भी पढ़ें:-किसान संगठनों की बैठक आज, सरकार के प्रस्ताव पर होगा फैसला
किसानों का कहना है कि उनका राष्ट्रीय नेतृत्व में जो फैसला करेगा,उस आदेश तक नेशनल हाईवे 9 को दोनों तरफ से बंद रखा जाएगा. उनका कहना है कि पहले भी यह मांग उठ चुकी है कि ट्रैक्टरों को ना रोका जाए. पुलिस लगातार ट्रैक्टरों को रोक रही है, ताकि बॉर्डर पर वह ना पहुंच पाएं. इसके चलते किसानों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है. अगर यही हालात रहे तो दूसरे रास्तों को रोकने पर भी विचार किया जाएगा.
दिल्ली की आवाजाही बंद
इससे पहले लगातार किसान गाजियाबाद से दिल्ली की तरफ जाने वाले रास्ते को ब्लॉक कर के बैठे हुए हैं. लेकिन समय-समय पर वह दिल्ली से आने वाले रास्ते को भी नेशनल हाईवे पर बंद कर देते हैं. जिसका नतीजा आज यह हुआ है कि दोनों तरफ का ट्रैफिक ब्लॉक हो गया है. जो लोग दिल्ली से गाजियाबाद आ रहे हैं उनको आनंद विहार से घूमकर मोहन नगर होते हुए शहर के रास्ते से जाना पड़ रहा है. हालांकि किसानों ने किसी एंबुलेंस और इमरजेंसी वाहनों को नहीं रोका.