नई दिल्ली/गाजियाबाद: गोवध निवारण अधिनियम-1995 में बदलाव का हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया है. वाहिनी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इस कानून को और भी कड़ा कर देने के बाद गोवध और गो तस्करी करने वालों में भय बैठेगा. बकौल वाहिनी कार्यकर्ता सीएम योगी ने अपने जन्मदिन के बाद सभी गौ सेवकों को यह उपहार दिया है.
अपराधियों के फोटो भी किए जाएंगे चस्पां
गौरतलब रहे कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोहत्या निवारण कानून में संशोधन किया है. इसमें सजा बढ़ाने के साथ गोवंश को नुकसान पहुंचाने पर भी सजा का प्रावधान कर दिया गया है. गोहत्या पर अब 3 से 10 साल की सजा और 3 से 5 लाख रुपये का जुर्माना भी रखा गया है.
इसके साथ ही गोवंश ले जा रहे चालक और वाहन स्वामी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा गोकशी और गोतस्करी से जुड़े अपराधियों के फोटो भी सार्वजनिक रूप से चस्पां किए जाएंगे. सरकार के इस प्रावधान को लेकर कैसी है हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों से ईटीवी भारत ने बातचीत की.
तस्करों के मन में बैठेगा भय
हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व नगर अध्यक्ष प्रशांत गुप्ता ने बताया कि सीएम योगी ने कानून में जो संशोधन किया है यह बहुत ही सराहनीय और प्रशंसनीय है. कानून में पहले कम सजा का प्रावधान था, जिसे अब बढ़ाकर 10 साल तक कर दिया गया है और जुर्माने में भी बढ़ोतरी की गई है. इस कारण बहुत से गोवध रुकेंगे और लोगों में भय बैठेगा और वाहन चालक, वाहन स्वामी के खिलाफ कार्रवाई का भी अच्छा फैसला है.
गोवध पर लगेगी लगाम
हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व नगर प्रभारी राजेंद्र चौधरी ने बताया कि जब से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी बने हैं तब से गोवध पर काफी अंकुश लग चुका है. गोवंश की तस्करी करने वाले लोगों के दिलों में डर है और अब अधिनियम में संशोधन के बाद से इस पर और भी अधिक अंकुश लगेगा.
इस प्रावधान के बाद सभी हिंदू संगठन और हिंदू युवा वाहिनी के सदस्य गौरव महसूस करते हैं, क्योंकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और हिंदू वाहिनी के संरक्षक योगी जो बोलते हैं वह करते हैं. हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व नगर संयोजक हरीश कुमार ने बताया कि योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद भी इस कानून को बनने में काफी समय जरूर लगा है, लेकिन वह अब भी कानून में प्रावधान हो जाने से संतुष्ट हैं