ETV Bharat / city

गाजियाबाद में मनमाने पैसे वसूलने पर 2 एंबुलेंस सीज, 2 गिरफ्तार

कोरोना काल में कोविड संक्रमित मरीजों को एंबुलेंस द्वारा अस्पतालों में लाने-ले जाने का किराया जिला प्रशासन द्वारा पहले से ही निर्धारित है, लेकिन कुछ एंबुलेंस संचालक अभी भी निर्धारित शुल्क से अधिक वसूल कर रहे हैं. ऐसे ही एक मामले में गाजियाबाद जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई है.

ambulance service provider demands extra money in ghaziabad
गाजियाबाद एंबुलेंस ज्यादा किराया
author img

By

Published : May 20, 2021, 9:59 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय को एंबुलेंस संचालकों द्वारा मनमाने पैसे वसूलने की एक शिकायत मिली, जिसका संज्ञान लेकर जिलाधिकारी ने खालिद अंजुम (ACM-1) को निर्देशित किया कि वह आम नागरिक बनकर पड़ताल करें. जिलाधिकारी के निर्देश पर खालिद अंजुम ने शिकायत के संबंध में जांच शुरू की.

गाजियाबाद में मनमाने पैसे वसूलने पर 2 एंबुलेंस सीज

इस दौरान उन्होंने यादव एंबुलेंस सर्विस और साईं एंबुलेंस सर्विस को फोन कर एक मरीज को अस्पताल ले जाने के लिए किराया पूछा, तो दोनों ने ही निर्धारित शुल्क से अधिक मांगा. इस पर खालिद अंजुम ने किराया तय कर उन्हें बुलाया और मौके पर गिरफ्तार कराकर जेल भेज दिया. साथ ही दोनों एंबुलेंस को सीज करने की कार्रवाई भी की गई.

यह भी पढ़ेंः-गाजियाबाद: कोरोना की तीसरी लहर से निपटने को प्रशासन अलर्ट, CHC और PHC में बढ़ेंगे बेड

होगी कठोर कार्रवाई

इस बाबत जिलाधिकारी ने बताया कि अगर किसी भी एंबुलेंस संचालक द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक वसूला जाएगा, तो उसके ऊपर इस तरह की कठोर कार्रवाई की जाएगी. जिला प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि जब कोरोना वायरस की दूसरी लहर की शुरुआत हुई थी तब एंबुलेंस संचालकों द्वारा कई गुना पैसे वसूले जा रहे थे. ऐसे में तब जिला प्रशासन द्वारा एंबुलेंस संचालकों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई.

नई दिल्ली/गाजियाबादः जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय को एंबुलेंस संचालकों द्वारा मनमाने पैसे वसूलने की एक शिकायत मिली, जिसका संज्ञान लेकर जिलाधिकारी ने खालिद अंजुम (ACM-1) को निर्देशित किया कि वह आम नागरिक बनकर पड़ताल करें. जिलाधिकारी के निर्देश पर खालिद अंजुम ने शिकायत के संबंध में जांच शुरू की.

गाजियाबाद में मनमाने पैसे वसूलने पर 2 एंबुलेंस सीज

इस दौरान उन्होंने यादव एंबुलेंस सर्विस और साईं एंबुलेंस सर्विस को फोन कर एक मरीज को अस्पताल ले जाने के लिए किराया पूछा, तो दोनों ने ही निर्धारित शुल्क से अधिक मांगा. इस पर खालिद अंजुम ने किराया तय कर उन्हें बुलाया और मौके पर गिरफ्तार कराकर जेल भेज दिया. साथ ही दोनों एंबुलेंस को सीज करने की कार्रवाई भी की गई.

यह भी पढ़ेंः-गाजियाबाद: कोरोना की तीसरी लहर से निपटने को प्रशासन अलर्ट, CHC और PHC में बढ़ेंगे बेड

होगी कठोर कार्रवाई

इस बाबत जिलाधिकारी ने बताया कि अगर किसी भी एंबुलेंस संचालक द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक वसूला जाएगा, तो उसके ऊपर इस तरह की कठोर कार्रवाई की जाएगी. जिला प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि जब कोरोना वायरस की दूसरी लहर की शुरुआत हुई थी तब एंबुलेंस संचालकों द्वारा कई गुना पैसे वसूले जा रहे थे. ऐसे में तब जिला प्रशासन द्वारा एंबुलेंस संचालकों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.