नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में दिवाली पर वायु की गुणवत्ता में बदलाव महसूस किया जा रहा है. अन्य दिनों के मुकाबले वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक होता जा रहा है.
लोगों को हो रही काफी परेशानी
तमाम रोक के बावजूद दीवाली की रात जमकर हुई आतिशबाजी का असर अगले दिन देखने को मिला. जनपद में हाइवे से लेकर स्थानीय सड़को पर भी धुंध नजर आई. जिससे आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
जहरीली हवा और धुंध से बचने के लिए यात्री और स्थानीय निवासी अपने चेहरे पर कपड़ा और मास्क पहनकर निकलते नज़र आए, ताकि वो खराब हवा से खुद को बचा सके.
वायु की गुणवत्ता में हुआ बदलाव
लोगों की माने तो दिवाली पर वायु की गुणवत्ता में बदलाब हुआ है. जिससे आंखों में जलन, सांस लेने जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वही गाजियाबाद में आसमान में धुंध होने के कारण सोमवार को सूरज भी देरी से निकला है.