ETV Bharat / city

गाजियाबाद में ड्रीम होम खरीदना हुआ महंगा, 6 साल बाद नया सर्किल रेट लागू

author img

By

Published : Aug 24, 2022, 2:14 PM IST

गाजियाबाद में नए सर्किल रेट को अंतिम मंजूरी मिल गई है. नया सर्किल रेट लागू हो गया है. इसके बाद यहां प्रॉपर्टी खरीदना पहले से ज्यादा महंगा हो जाएगा. 6 साल बाद नया सर्किल रेट लागू हुआ है, जिसमें न्यूनतम 6 और अधिकतम 20 प्रतिशत की वृद्धि की गई है. New circle rates implemented in Ghaziabad

New circle rates implemented in Ghaziabad
New circle rates implemented in Ghaziabad

नई दिल्ली/गाजियाबाद: अगर आप गाजियाबाद में मकान, फ्लैट या फिर जमीन खरीदने जा रहे हैं तो आज से आपको अधिक रुपए चुकाने पड़ेंगे. गाजियाबाद में आज यानी कि 24 अगस्त से नया सर्किल रेट लागू (New circle rates implemented in Ghaziabad) हो गया है. जिला प्रशासन ने 29 जुलाई को प्रस्तावित सर्किल रेट की सूची जारी कर आपत्तियां मांगी थीं. आपत्तियों के निस्तारण के बाद सर्किल रेट की सूची जिला प्रशासन ने मंगलवार रात गाजियाबाद ज़िले की आधिकारिक वेबसाइट ghaziabad.nic.in पर अपलोड कर दी है. यहां से ज़िले के विभिन्न इलाक़ों का सर्किल रेट देखा जा सकता है. नए सर्किल रेट लागू होने के बाद अब गाज़ियाबाद में प्रॉपर्टी खरीदना महंगा हो जाएगा.

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विवेक श्रीवास्तव के मुताबिक नए सर्किल रेट 24 अगस्त यानी कि बुधवार से लागू हो जाएंगे. सर्किल रेट में न्यूनतम 6 प्रतिशत और अधिकतम 20 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की गई है. 6 साल बाद सर्किल रेट में वृद्धि की गई है (after 6 years New circle rates implemented). 2016 में आखरी बार सर्किल रेट में वृद्धि हुई थी.

शहर के प्रमुख इलाकों के सर्किल रेट प्रति वर्ग मीटर में A-

क्षेत्रन्यूनतम (₹)अधिकतम (₹)
कौशांबी 76 हज़ार95 हज़ार
वैशाली71 हज़ार 85 हज़ार
इंदिरापुरम69 हज़ार 8 सौ84 हज़ार
वसुंधरा 59 हज़ार 3 सौ73 हज़ार
राजनगर एक्स28 हज़ार 31 हज़ार
सूर्यनगर 84 हज़ार 1 लाख 1 हज़ार
कविनगर55 हज़ार 2 सौ62 हज़ार 4 सौ
RDC आवासीय60 हज़ार 72 हज़ार


शहर के प्रमुख मॉल में भूमि और दुकानों की दरें-

मॉल भूमि की दर प्रति दुकानों की दरवर्ग मीटर(₹)प्रति वर्ग मीटर (₹)
पेसिफिक बिजनेस पार्क72 हज़ार1 लाख 8 हज़ार
यूरो पार्क मॉल90 हज़ार 1 लाख 71 हज़ार
पेसिफिक मॉल90 हज़ार1 लाख 98 हज़ार
गैलेक्सी मॉल90 हज़ार1 लाख 71 हज़ार
चौधरी मॉल84 हज़ार1 लाख 80 हज़ार
सिल्वर सिटी मॉल66 हज़ार1 लाख 53 हज़ार
आदित्य बिजनेस हाई स्ट्रीट 96 हज़ार1 लाख 15 हज़ार 200


बीते कई वर्षों में गाज़ियाबाद में काफी विकास कार्य हुए हैं. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे बना है. साथ ही दिल्ली-मेरठ के बीच रैपिड रेल कॉरिडोर पर तेज़ी के साथ काम चल रहा है. रैपिड रेल निर्माण के चलते मेरठ रोड और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे बनने के बाद एनएच 9 के किनारे संपत्ति खरीदने वालों की संख्या इज़ाफ़ा हुआ है. ऐसे में मेरठ रोड और एनएच-9 के किनारे सर्किल रेट में अधिक इज़ाफ़ा किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/गाजियाबाद: अगर आप गाजियाबाद में मकान, फ्लैट या फिर जमीन खरीदने जा रहे हैं तो आज से आपको अधिक रुपए चुकाने पड़ेंगे. गाजियाबाद में आज यानी कि 24 अगस्त से नया सर्किल रेट लागू (New circle rates implemented in Ghaziabad) हो गया है. जिला प्रशासन ने 29 जुलाई को प्रस्तावित सर्किल रेट की सूची जारी कर आपत्तियां मांगी थीं. आपत्तियों के निस्तारण के बाद सर्किल रेट की सूची जिला प्रशासन ने मंगलवार रात गाजियाबाद ज़िले की आधिकारिक वेबसाइट ghaziabad.nic.in पर अपलोड कर दी है. यहां से ज़िले के विभिन्न इलाक़ों का सर्किल रेट देखा जा सकता है. नए सर्किल रेट लागू होने के बाद अब गाज़ियाबाद में प्रॉपर्टी खरीदना महंगा हो जाएगा.

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विवेक श्रीवास्तव के मुताबिक नए सर्किल रेट 24 अगस्त यानी कि बुधवार से लागू हो जाएंगे. सर्किल रेट में न्यूनतम 6 प्रतिशत और अधिकतम 20 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की गई है. 6 साल बाद सर्किल रेट में वृद्धि की गई है (after 6 years New circle rates implemented). 2016 में आखरी बार सर्किल रेट में वृद्धि हुई थी.

शहर के प्रमुख इलाकों के सर्किल रेट प्रति वर्ग मीटर में A-

क्षेत्रन्यूनतम (₹)अधिकतम (₹)
कौशांबी 76 हज़ार95 हज़ार
वैशाली71 हज़ार 85 हज़ार
इंदिरापुरम69 हज़ार 8 सौ84 हज़ार
वसुंधरा 59 हज़ार 3 सौ73 हज़ार
राजनगर एक्स28 हज़ार 31 हज़ार
सूर्यनगर 84 हज़ार 1 लाख 1 हज़ार
कविनगर55 हज़ार 2 सौ62 हज़ार 4 सौ
RDC आवासीय60 हज़ार 72 हज़ार


शहर के प्रमुख मॉल में भूमि और दुकानों की दरें-

मॉल भूमि की दर प्रति दुकानों की दरवर्ग मीटर(₹)प्रति वर्ग मीटर (₹)
पेसिफिक बिजनेस पार्क72 हज़ार1 लाख 8 हज़ार
यूरो पार्क मॉल90 हज़ार 1 लाख 71 हज़ार
पेसिफिक मॉल90 हज़ार1 लाख 98 हज़ार
गैलेक्सी मॉल90 हज़ार1 लाख 71 हज़ार
चौधरी मॉल84 हज़ार1 लाख 80 हज़ार
सिल्वर सिटी मॉल66 हज़ार1 लाख 53 हज़ार
आदित्य बिजनेस हाई स्ट्रीट 96 हज़ार1 लाख 15 हज़ार 200


बीते कई वर्षों में गाज़ियाबाद में काफी विकास कार्य हुए हैं. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे बना है. साथ ही दिल्ली-मेरठ के बीच रैपिड रेल कॉरिडोर पर तेज़ी के साथ काम चल रहा है. रैपिड रेल निर्माण के चलते मेरठ रोड और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे बनने के बाद एनएच 9 के किनारे संपत्ति खरीदने वालों की संख्या इज़ाफ़ा हुआ है. ऐसे में मेरठ रोड और एनएच-9 के किनारे सर्किल रेट में अधिक इज़ाफ़ा किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.