नई दिल्ली: लॉक डाउन के समय से फिल्म अभिनेता सोनू सूद लगतार लोगों की मदद कर रहे हैं. उनकी मदद से कई घरों में खुशियां वापस लौटी है. इसी तरह एक खुशी नेशनल कराटे एथलीट विजेंद्र कौर के घर में भी आई है. विजेंद्र कौर का लिगामेंट जनवरी में टूट गया था. उन्होंने डॉक्टरों को दिखाया तो सर्जरी कराने की सलाह दी गई. कोरोना के चलते परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वो अपना इलाज कराने में असमर्थ रही. उन्होंने कई लोगों से मदद की गुहार भी लगाई लेकिन उनकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आया.
ट्वीटर पर लगाई थी मदद की गुहार
जब कहीं से मदद ना मिली तो विजेंद्र कौर ने फिल्म अभिनेता सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई. ट्विटर के माध्यम से उन्होंने अपनी परेशानी सोनू सूद तक पहुंचाई. सोनू सूद को जैसे ही विजेंद्र कौर के लिगामेंट इंजरी की जानकारी मिली तो उन्होंने गाजियाबाद के जाने-माने डॉक्टर अखिलेश यादव से उनके ऑपरेशन को लेकर बातचीत की.
-
You will be playing again🇮🇳
— sonu sood (@SonuSood) August 27, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Have shared your reports.
Surgery will happen in a weeks time.
Get ready to be on your feet soon my friend 🥇@DRAKHIL66570451 https://t.co/PofoSjhv9u
">You will be playing again🇮🇳
— sonu sood (@SonuSood) August 27, 2020
Have shared your reports.
Surgery will happen in a weeks time.
Get ready to be on your feet soon my friend 🥇@DRAKHIL66570451 https://t.co/PofoSjhv9uYou will be playing again🇮🇳
— sonu sood (@SonuSood) August 27, 2020
Have shared your reports.
Surgery will happen in a weeks time.
Get ready to be on your feet soon my friend 🥇@DRAKHIL66570451 https://t.co/PofoSjhv9u
नि:शुल्क हुई सर्जरी
डॉक्टर अखिलेश यादव ने विजेंद्र कौर की सर्जरी निशुल्क करने की हामी भरी और मंगलवार को दूरबीन विधि द्वारा लिगामेंट का सफल ऑपरेशन इंदिरापुरम स्थित हीलिंग ट्री हॉस्पिटल में डॉक्टर अखिलेश और उनकी टीम द्वारा किया गया. डॉक्टर अखिलेश ने बताया कि विजेंदर कॉल की सर्जरी कामयाब हुई और एक-दो दिन में ही अपने पैरों पर खड़ी होकर चलने लगेंगी. ऑपरेशन के बाद सोनू सूद ने वीडियो कॉल कर डॉक्टर अखिलेश से बात की और विजेंद्र का हालचाल पूछा.
बता दें कि इससे पहले भी डॉ अखिलेश सोनू सूद के कहने पर कई आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों का ऑपरेशन निशुल्क कर चुके हैं. डॉ अखिलेश का कहना है कि वह बहुत भाग्यशाली हैं. जो ईश्वर ने यह नेक काम करवाने के लिए उन्हें चुना. वह आगे भी आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों की इसी प्रकार मदद करते रहेंगे. .