नई दिल्ली/गाजियाबाद: फिल्म अभिनेता आमिर खान को देखने के लिए आज लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. आमिर खान एक विज्ञापन की शूटिंग के संबंध में ट्रॉनिका सिटी इलाके में पहुंचे थे. पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर मौजूद रही. लोगों को दूर ही रोक दिया गया.
पूरी तरह गुप्त रहा कार्यक्रम
शूटिंग के इस कार्यक्रम को पूरी तरह से गुप्त रखा गया था. लेकिन आमिर खान के बाहर निकलते ही जानकारी सोशल मीडिया पर फैलने लगी. इसके बाद लोग ट्रॉनिका सिटी की तरफ दौड़ने लगे. हालांकि पुलिस प्रशासन ने पहले से ही ट्रॉनिका सिटी के संबंधित गेट से आगे जाने वाला रास्ता डायवर्ट कर दिया और लोगों को आगे नहीं जाने दिया.
फैंस में निराशा
लोनी के ट्रोनिका सिटी ही नहीं, बल्कि दिल्ली के इलाकों के फैंस भी ट्रोनिका सिटी की तरफ जाने लगे. लेकिन उनके हाथ निराशा ही लगी. क्योंकि उनके पहुंचने से पहले ही प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में आमिर खान वापस रवाना हो चुके थे. सिर्फ एक फोटो सामने आया है, जिसमें आमिर खान को कुछ लोगों के साथ फोटो खिंचवाते हुए देखा जा सकता है.
गाजियाबाद ट्रोनिका सिटी पहुंचे आमिर खान, फैंस का लगा हुजूम - ghaziabad news
फिल्म अभिनेता आमिर खान एक विज्ञापन की शूटिंग के संबंध में गाजियाबाद ट्रॉनिका सिटी इलाके में पहुंचे.
नई दिल्ली/गाजियाबाद: फिल्म अभिनेता आमिर खान को देखने के लिए आज लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. आमिर खान एक विज्ञापन की शूटिंग के संबंध में ट्रॉनिका सिटी इलाके में पहुंचे थे. पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर मौजूद रही. लोगों को दूर ही रोक दिया गया.
पूरी तरह गुप्त रहा कार्यक्रम
शूटिंग के इस कार्यक्रम को पूरी तरह से गुप्त रखा गया था. लेकिन आमिर खान के बाहर निकलते ही जानकारी सोशल मीडिया पर फैलने लगी. इसके बाद लोग ट्रॉनिका सिटी की तरफ दौड़ने लगे. हालांकि पुलिस प्रशासन ने पहले से ही ट्रॉनिका सिटी के संबंधित गेट से आगे जाने वाला रास्ता डायवर्ट कर दिया और लोगों को आगे नहीं जाने दिया.
फैंस में निराशा
लोनी के ट्रोनिका सिटी ही नहीं, बल्कि दिल्ली के इलाकों के फैंस भी ट्रोनिका सिटी की तरफ जाने लगे. लेकिन उनके हाथ निराशा ही लगी. क्योंकि उनके पहुंचने से पहले ही प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में आमिर खान वापस रवाना हो चुके थे. सिर्फ एक फोटो सामने आया है, जिसमें आमिर खान को कुछ लोगों के साथ फोटो खिंचवाते हुए देखा जा सकता है.