ETV Bharat / city

गाजियाबाद 48 घंटे में 100 से ज्यादा वाहन सीज, 1 लाख से ज्यादा की राशि का चालान - lockdwon nes

गाजियाबाद में लॉकडाउन का रूल तोड़ने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. इसी साथ अब तक 100 से ज्यादा वाहन सीज किए जा चुके हैं. 3500 वहानों का चलान हुआ है.

Ghaziabad
गाजियाबाद
author img

By

Published : Apr 22, 2020, 2:22 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में 48 घंटे के दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 100 से ज्यादा वाहन सीज किए जा चुके हैं. 3500 के करीब वाहनों का चालान हुआ है. जिनसे 1 लाख से ज्यादा की चालान की राशि वसूली गई है.

गाजियाबाद 48 घंटे में 100 से ज्यादा वाहन सीज
एसएसपी के आदेश पर अभियान
गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने ट्रैफिक पुलिस को लगातार अभियान चलाने का आदेश दिया है. जिसमें दो पहिया वाहन पर एक से ज्यादा व्यक्ति सवार ना हो. इसके अलावा गाड़ियों में 2 से ज्यादा लोगों को जाने की अनुमति नहीं है. जिसमें एक अगली सीट पर, और दूसरा व्यक्ति पिछली सीट पर बैठेगा. रोड पर कई जगह लॉकडाउन के बीच बने इन नियमों का उल्लंघन देखने को मिल रहा है.
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले कर रहे परेशान
पुलिसकर्मी खुद बता रहे हैं कि उल्लंघन करने वालों की कमी नहीं है, ऐसे लोग लगातार रोड पर परेशान कर रहे हैं. उनसे बार-बार कहा जाता है कि वह घर से बाहर ना निकलें. ट्रैफिक के बदले हुए नियमों को भी बताया जा रहा है, कि लॉकडाउन में क्या करना है, और क्या नहीं करना है. लेकिन उसके बावजूद लोग रोड पर आकर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से भी बहस कर रहे हैं. जिससे मुश्किलें और बढ़ती जा रही हैं.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में 48 घंटे के दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 100 से ज्यादा वाहन सीज किए जा चुके हैं. 3500 के करीब वाहनों का चालान हुआ है. जिनसे 1 लाख से ज्यादा की चालान की राशि वसूली गई है.

गाजियाबाद 48 घंटे में 100 से ज्यादा वाहन सीज
एसएसपी के आदेश पर अभियान
गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने ट्रैफिक पुलिस को लगातार अभियान चलाने का आदेश दिया है. जिसमें दो पहिया वाहन पर एक से ज्यादा व्यक्ति सवार ना हो. इसके अलावा गाड़ियों में 2 से ज्यादा लोगों को जाने की अनुमति नहीं है. जिसमें एक अगली सीट पर, और दूसरा व्यक्ति पिछली सीट पर बैठेगा. रोड पर कई जगह लॉकडाउन के बीच बने इन नियमों का उल्लंघन देखने को मिल रहा है.
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले कर रहे परेशान
पुलिसकर्मी खुद बता रहे हैं कि उल्लंघन करने वालों की कमी नहीं है, ऐसे लोग लगातार रोड पर परेशान कर रहे हैं. उनसे बार-बार कहा जाता है कि वह घर से बाहर ना निकलें. ट्रैफिक के बदले हुए नियमों को भी बताया जा रहा है, कि लॉकडाउन में क्या करना है, और क्या नहीं करना है. लेकिन उसके बावजूद लोग रोड पर आकर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से भी बहस कर रहे हैं. जिससे मुश्किलें और बढ़ती जा रही हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.