गाज़ियाबाद: कौशाम्बी पुलिस ने राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) को धमकी देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बीती रात उसकी दिल्ली से गिरफ्तारी हुई. आरोपी इंजीनियरिंग कर चुका है. वह किसानों के धरने से नाराज़ था. इसलिए उसने टिकैत को धमकी दी थी. आरोपी को कौशांबी थाने लाया गया है. थोड़ी देर में पुलिस कोर्ट में पेश करने के लिए लेकर जाएगी.
किसानों के धरने से था नाराज
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी लगातार किसानों द्वारा दिए जा रहे धरने से नाराज था. उसे किसानों की मांगें पसंद नहीं थीं. इसलिए उसने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता तक अपनी बात पहुंचाने के लिए धमकी भरे अंदाज में उन्हें वाट्सऐप कॉल और मैसेज भेजे थे.
बताया जा रहा है कि आरोपी ने इसके लिए अपना ही मोबाइल फोन इस्तेमाल किया था. आरोपी इंजीनियर टीवी पर लगातार किसान आंदोलन से जुड़ी हुई खबरें देखता था और उसका अपडेट होते ही किसान नेता को फोन करने का प्रयास करता था. अभद्र भाषा का प्रयोग भी आरोपी ने किया था. आरोपी से आगे की पूछताछ की जा रही है.
अन्य नंबरों से भी आई धमकियां
हालांकि आरोपी से जो मोबाइल फोन बरामद किया गया है, उसके अलावा भी अन्य नंबरों से राकेश टिकैत को धमकियां मिल चुकी हैं. लिहाजा माना जा रहा है कि किसी और व्यक्ति या कुछ लोगों द्वारा भी राकेश टिकैत को धमकी दी गई होगी।फिलहाल जितेंद्र से पूछताछ में पता चला है, कि उसके साथ धमकी देने के दौरान कोई शामिल नहीं था।पुलिस आज आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी बीती रात दिल्ली के जनकपुरी से की है और उसे कौशांबी थाने लाया जा चुका है।