नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले की पुलिस को एक हत्या के मामले में 10 साल बाद सफलता मिली है. इंदिरापुरम थाना इलाके में आज से 10 साल पहले एक मनोरंजन नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद आरोपी पति वेश बदलकर फरार चल रहा था. इसके पुलिस ने आरोपी के दोस्त के एक फोटो की मदद से उसे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
दरअसल, मनोरंजन की गाजियाबाद में एक फोटो स्टूडियो की दुकान थी. इसी दुकान में उस वक्त एक कविता नाम की लड़की काम करती थी. मनोरंजन को कविता से प्यार हो गया. फिर दोनों ने साल 2012 में शादी कर ली. शादी के कुछ दिनों बाद दोनों में अनबन होनी शुरू हो गई. मनोरंजन को पत्नी के कैरेक्टर पर शक हुआ तो उसने कहीं से अवैध तमंचे का इंतजाम किया और पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद मनोरंजन फरार हो गया. हत्या के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की, लेकिन पुलिस के हाथ हमेशा खाली रहे. मनोरंजन वेश बदलकर उड़ीसा में रहने लगा और पुलिस को चकमा देता रहा. मनोरंजन ने पुलिस से बचने के लिए कई तरीके अपनाए. उसने कभी फेसबुक या दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का भी इस्तेमाल नहीं किया.
इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद: दो लाख रुपयों को काला धन बताने वाले पांच ट्रैफिक पुलिसकर्मी निलंबित
इसी बीच मनोरंजन के दोस्त ने उसकी एक फोटो सोशल मीडिया पर डाली. इसके बाद 10 साल से आरोपी की तलाश कर रही पुलिस को एक अहम सुराग हाथ लगा. साइबर सेल एक्टिव हुआ और फोटो लैब चलाने वाला मनोरंजन फोटो की वजह से पुलिस की रडार पर आ गया. फोटो से सुराग तलाश रही पुलिस आखिरकार मनोरंजन तक पहुंच गई और उसे उड़ीसा से रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया.
बहरहाल, मनोरंजन ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसने यह भी बताया है कि 10 साल तक वह हमेशा खौफ के साए में जी रहा था. दरवाजे पर होने वाली हर दस्तक पर उसे लगता था कि कहीं पुलिस तो उसे पकड़ने नहीं आ गई. आखिरकार 10 साल बाद उसका यह डर सही साबित हुआ.
इसे भी पढ़ें: हत्या के मामले में फरार चल रहा रेहान गिरफ्तार, पान मसाले के 263 बैग भी बरामद