नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे में लिंक रोड थाना प्रभारी रहते 70 लाख रुपये के गबन के मामले में आरोपी लक्ष्मी चौहान जेल के सलाखों के पीछे पहुंच गई है. गुरुवार को ही एसएसपी गाजियाबाद ने लक्ष्मी चौहान सहित अन्य आरोपियों पर 25-25 हजार का ईनाम घोषित करते हुए कुर्की की कार्यवाई शुरू की थी.
दरअसल, इंस्पेक्टर लक्ष्मी सिंह चौहान ने लिंक रोड थाने की इंचार्ज रहते हुए कैश डालने वाली कंपनी सीएमएस से करोड़ों की रकम बरामद की थी. बरामद रकम में से 70 लाख का गबन लक्ष्मी चौहान सहित सात पुलिसकर्मियों पर लगा था. इसके बाद से सभी आरोपी फरार चल रहे थे.
एन्टी करप्शन कोर्ट में किया आत्मसमर्पण
गुरुवार को एसएसपी सुधीर सिंह ने लक्ष्मी चौहान सहित सभी फरार पुलिसकर्मियों पर 25-25 हजार का ईनाम घोषित किया था. यही नहीं उनके घर कुर्की का नोटिस चस्पा करा कर मुनादी भी करायी थी. इसके बाद से ही अंदेशा जताया जा रहा था कि लक्ष्मी चौहान आत्मसमर्पण करेगी.
इस कार्यवाई के कुछ घंटे बाद ही इंस्पेक्टर लक्ष्मी चौहान मेरठ स्थित एन्टी करप्शन कोर्ट में एक अन्य सिपाही के साथ आत्मसमर्पण कर दिया. जहां से दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.