ETV Bharat / city

गाजियाबाद में ट्रक की टक्कर से 2 बाइक सवार घायल - ghaizabad Road accident

गाजियाबाद के सिहानी गेट इलाके में भयंकर सड़क हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार ट्रक ने 2 बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गए. हादसे इतने पर नहीं रुका अचानक पीछे से आ रही कैश वैन भी ब्रेक नहीं लगा पाई और ट्रक के पीछले हिस्से से बूरी तरह जा टकराई.

Truck collides with two bikes
ट्रक ने दो बाइक को मारी टक्कर,
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 11:11 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले के सिहानी गेट इलाके में भयंकर सड़क हादसा हुआ है. जिसमें 2 लोग घायल हो गए हैं. तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइक को टक्कर मारी. जिसमें बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गए.

ट्रक ने 2 बाइक को मारी टक्कर

उसके बाद अचानक पीछे से आ रही बैंक की कैश वैन ने इसके बाद ट्रक में टक्कर मार दी. घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है. हादसा सिहानी गेट इलाके में सोम बाजार कट पर हुआ है. घटना के बाद मौके पर जाम लग गया.


पुलिस हिरासत में ट्रक ड्राइवर


मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम को खुलवाने के लिए मशक्कत शुरू की. वहीं घायलों की बाइक को भी रोड से हटाया गया है. ट्रक के ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है और ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है.

ड्राइवर का मेडिकल कराया जा रहा है. जिससे पता लगाया जा सके, कि कहीं ड्राइवर शराब के नशे में तो नहीं था. मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो रही थी. जिससे हालात बिगड़ने के आसार बन रहे थे. लेकिन पुलिस ने स्थिति को काबू किया. लोगों को मौके से हटाया है.


कैश वैन बड़ी चिंता

ट्रक ने तेज रफ्तार में जब बाइक को टक्कर मारी और ब्रेक लगाए. उसी दौरान अचानक पीछे से आ रही कैश वैन ब्रेक नहीं लगा पाई और ट्रक के पीछे के हिस्से से जा टकराई. ऐसे में बैंक की कैश वैन पुलिस के लिए बड़ी चिंता बन गई.

जिसे मौके से सुरक्षित निकालकर संबंधित बैंक के अधिकारियों को सूचना दी गई. दोनों घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. उनके परिवार वालों को भी सूचना दी गई है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले के सिहानी गेट इलाके में भयंकर सड़क हादसा हुआ है. जिसमें 2 लोग घायल हो गए हैं. तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइक को टक्कर मारी. जिसमें बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गए.

ट्रक ने 2 बाइक को मारी टक्कर

उसके बाद अचानक पीछे से आ रही बैंक की कैश वैन ने इसके बाद ट्रक में टक्कर मार दी. घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है. हादसा सिहानी गेट इलाके में सोम बाजार कट पर हुआ है. घटना के बाद मौके पर जाम लग गया.


पुलिस हिरासत में ट्रक ड्राइवर


मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम को खुलवाने के लिए मशक्कत शुरू की. वहीं घायलों की बाइक को भी रोड से हटाया गया है. ट्रक के ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है और ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है.

ड्राइवर का मेडिकल कराया जा रहा है. जिससे पता लगाया जा सके, कि कहीं ड्राइवर शराब के नशे में तो नहीं था. मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो रही थी. जिससे हालात बिगड़ने के आसार बन रहे थे. लेकिन पुलिस ने स्थिति को काबू किया. लोगों को मौके से हटाया है.


कैश वैन बड़ी चिंता

ट्रक ने तेज रफ्तार में जब बाइक को टक्कर मारी और ब्रेक लगाए. उसी दौरान अचानक पीछे से आ रही कैश वैन ब्रेक नहीं लगा पाई और ट्रक के पीछे के हिस्से से जा टकराई. ऐसे में बैंक की कैश वैन पुलिस के लिए बड़ी चिंता बन गई.

जिसे मौके से सुरक्षित निकालकर संबंधित बैंक के अधिकारियों को सूचना दी गई. दोनों घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. उनके परिवार वालों को भी सूचना दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.