ETV Bharat / city

मोदीनगर: AAP कार्यकर्ताओं का शराब की दुकान के खिलाफ प्रदर्शन - गाजियाबाद

आम आदमी पार्टी मोदीनगर विधानसभा के अध्यक्ष सचिन तेवतिया ने कहा कि स्कूल के नजदीक जो शराब का ठेका खुला है, आम आदमी पार्टी इसका विरोध कर रही है. प्रशासन को यह बताना चाहते हैं कि शराब की दुकान खोलने का यह एक गलत जगह है. हमारे बच्चे यहां पढ़ने आते हैं, उनके अभिभावक उनको लेने आते हैं.

AAP workers protest against liquor shop near school in Modinagar
आप कार्यकर्ता प्रदर्शन शराब की दुकान स्कूल मोदीनगर गाजियाबाद गाजियाबाद प्रशासन
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 1:42 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मोदीनगर क्षेत्र के अपर बाजार में स्कूल के पास शराब की दुकान खोलने को लेकर स्थानीय निवासी 4 दिन से लगातार विरोध कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोगों के समर्थन में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी उतर आए हैं. उनका कहना है कि जब तक शराब की दुकान बंद नहीं होती, वे यहां पर धरना-प्रदर्शन करते रहेंगे.

'शराब की दुकान को बंद कर दिया जाए'

मोदीनगर के अपर बाजार राज डेंटल क्लीनिक गली के पास अंग्रेजी शराब की दुकान खोले जाने को लेकर स्थानीय निवासी 4 दिन से लगातार इसका विरोध कर रहे हैं. शराब की दुकान की शिकायत को लेकर उन्होंने जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी और आला अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भी दिया है.

AAP workers protest against liquor shop near school in Modinagar
प्रदर्शन के दौरान AAP कार्यकर्ता

इस पत्र में उनका कहना है कि शराब की दुकान के पास स्कूल है, जिससे कि यह शराब की दुकान नियमों के विरुद्ध बनाई गई है. इसके साथ ही अब स्थानीय निवासियों का साथ देने के लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी उनके समर्थन में उतर आए हैं. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने AAP कार्यकर्ताओं से खास बातचीत की.

'शराब की दुकान को बंद कर दिया जाए'
ईटीवी भारत को मोदीनगर विधानसभा प्रभारी हरेंद्र शर्मा ने बताया कि वो शराब की दुकान खुलने का पुरजोर विरोध करते हैं, क्योंकि पास ही में एक निजी स्कूल है. जिसमें 12वीं तक छात्राएं भी पढ़ती हैं, उन पर बुरा असर पड़ेगा. इसलिए वह शासन-प्रशासन से अपील करते हैं कि शराब की दुकान को बंद कर दिया जाए.



AAP कार्यकर्ता बाबा चौधरी ने ईटीवी भारत को बताया कि वो चाहते हैं कि स्कूल के सामने कोई भी नशे की दुकान नहीं होनी चाहिए. इसीलिए प्रशासन से गुजारिश कर रहे हैं और प्रशासन उनकी इस गुजारिश को चेतावनी भी समझे, क्योंकि जब तक यह दुकान बंद नहीं होगी, वहां यहाँ पर धरना करते रहेंगे.

'आंदोलन करने के लिए बाध्य हैं'

वहीं आम आदमी पार्टी मोदीनगर विधानसभा के अध्यक्ष सचिन तेवतिया ने कहा कि स्कूल के नजदीक जो शराब का ठेका खुला है, आम आदमी पार्टी इसका विरोध कर रही है. प्रशासन को यह बताना चाहते हैं कि शराब की दुकान खोलने का यह एक गलत जगह है.

हमारे बच्चे यहां पढ़ने आते हैं, उनके अभिभावक उनको लेने आते हैं. और ऐसी जगह पर शराब की दुकान खोलना मोदीनगर निवासियों के लिए दुर्भाग्य की बात है. जब तक यह शराब का ठेका यहां से नहीं हटाया जाएगा. वो आंदोलन करने के लिए बाध्य हैं.



शराब की दुकान के पास स्थित निजी स्कूल की टीचर संध्या शर्मा ने कहा कि हम शराब की दुकान के बिल्कुल विरुद्ध हैं. क्योंकि शराब की दुकान से 50 मीटर की दूरी से भी कम पर स्कूल है. इसीलिए हम सब टीचर इस शराब की दुकान के विरोध में हैं.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मोदीनगर क्षेत्र के अपर बाजार में स्कूल के पास शराब की दुकान खोलने को लेकर स्थानीय निवासी 4 दिन से लगातार विरोध कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोगों के समर्थन में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी उतर आए हैं. उनका कहना है कि जब तक शराब की दुकान बंद नहीं होती, वे यहां पर धरना-प्रदर्शन करते रहेंगे.

'शराब की दुकान को बंद कर दिया जाए'

मोदीनगर के अपर बाजार राज डेंटल क्लीनिक गली के पास अंग्रेजी शराब की दुकान खोले जाने को लेकर स्थानीय निवासी 4 दिन से लगातार इसका विरोध कर रहे हैं. शराब की दुकान की शिकायत को लेकर उन्होंने जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी और आला अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भी दिया है.

AAP workers protest against liquor shop near school in Modinagar
प्रदर्शन के दौरान AAP कार्यकर्ता

इस पत्र में उनका कहना है कि शराब की दुकान के पास स्कूल है, जिससे कि यह शराब की दुकान नियमों के विरुद्ध बनाई गई है. इसके साथ ही अब स्थानीय निवासियों का साथ देने के लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी उनके समर्थन में उतर आए हैं. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने AAP कार्यकर्ताओं से खास बातचीत की.

'शराब की दुकान को बंद कर दिया जाए'
ईटीवी भारत को मोदीनगर विधानसभा प्रभारी हरेंद्र शर्मा ने बताया कि वो शराब की दुकान खुलने का पुरजोर विरोध करते हैं, क्योंकि पास ही में एक निजी स्कूल है. जिसमें 12वीं तक छात्राएं भी पढ़ती हैं, उन पर बुरा असर पड़ेगा. इसलिए वह शासन-प्रशासन से अपील करते हैं कि शराब की दुकान को बंद कर दिया जाए.



AAP कार्यकर्ता बाबा चौधरी ने ईटीवी भारत को बताया कि वो चाहते हैं कि स्कूल के सामने कोई भी नशे की दुकान नहीं होनी चाहिए. इसीलिए प्रशासन से गुजारिश कर रहे हैं और प्रशासन उनकी इस गुजारिश को चेतावनी भी समझे, क्योंकि जब तक यह दुकान बंद नहीं होगी, वहां यहाँ पर धरना करते रहेंगे.

'आंदोलन करने के लिए बाध्य हैं'

वहीं आम आदमी पार्टी मोदीनगर विधानसभा के अध्यक्ष सचिन तेवतिया ने कहा कि स्कूल के नजदीक जो शराब का ठेका खुला है, आम आदमी पार्टी इसका विरोध कर रही है. प्रशासन को यह बताना चाहते हैं कि शराब की दुकान खोलने का यह एक गलत जगह है.

हमारे बच्चे यहां पढ़ने आते हैं, उनके अभिभावक उनको लेने आते हैं. और ऐसी जगह पर शराब की दुकान खोलना मोदीनगर निवासियों के लिए दुर्भाग्य की बात है. जब तक यह शराब का ठेका यहां से नहीं हटाया जाएगा. वो आंदोलन करने के लिए बाध्य हैं.



शराब की दुकान के पास स्थित निजी स्कूल की टीचर संध्या शर्मा ने कहा कि हम शराब की दुकान के बिल्कुल विरुद्ध हैं. क्योंकि शराब की दुकान से 50 मीटर की दूरी से भी कम पर स्कूल है. इसीलिए हम सब टीचर इस शराब की दुकान के विरोध में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.