नई दिल्ली/गाजियाबाद: चौबेरपुर के बिकरू गांव में 2 जुलाई की रात को हुए मुठभेड़ में सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. इस घटना के बाद से ही पुलिस घटना के मास्टरमाइंड विकास दुबे की तलाश में लगी हुई थी. गुरुवार को उसे मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया. इस घटना को अंजाम देने वाले विकास दुबे को यूपी एसटीएफ मध्य प्रदेश से कानपुर लेकर जा रही थी. जहां शुक्रवार सुबह कानपुर नगर के भौंती के पास एनकाउंटर के दौरान उसे मार गिराया गया.
'उत्तर प्रदेश जंगल राज में तब्दील'
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राज में उत्तर प्रदेश जंगल राज में तब्दील हो चुका है. हर जगह हत्या, लूट, डकैती, अपहरण, बलात्कार इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं. वास्तव में अगर उत्तर प्रदेश को अपराध मुक्त बनाना है तो जो लोग अपराध को बढ़ावा और संरक्षण देने वाले लोगों उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए.