ETV Bharat / city

कानपुर मामले पर AAP और कांग्रेस ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग - आम आदमी पार्टी

आम आदमी पार्टी की अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की उपाध्यक्ष और गाजियाबाद एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष ने कानपुर मामले को लेकर सरकार को विफल बताते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.

aap and congress youth leaders demanded investigation in kanpur case
कानपुर मामले में AAP और कांग्रेस नेताओं ने रखी जांच की मांग
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 5:38 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्वरूप नगर बालिका संरक्षण गृह का मामला अब राजनीतिक रूप ले रहा है. इस मामले में 57 लड़कियों के कोरोना पॉजिटिव और 7 लड़कियों के प्रेग्नेंट और एक लड़की के एड्स को हुआ है. इस घटना को लेकर विपक्ष ने सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. अब वही दूसरी ओर इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी की अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष हिना खान और एनएसयूआई के गाजियाबाद जिलाध्यक्ष राहुल शर्मा ने योगी सरकार पर सवाल उठाते हुए उच्चस्तरीय न्यायिक जांच की मांग हैं.

कानपुर मामले में AAP और कांग्रेस नेताओं ने रखी जांच की मांग
कार्यकर्ताओं ने सौपा ज्ञापन


आम आदमी पार्टी की अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष हिना खान का कहना है कि कानपुर में बालिकाओं के साथ जो घटना हुई है, वह बिल्कुल भी बर्दाश्त करने लायक नहीं है. इसीलिए आम आदमी पार्टी इसके खिलाफ डटकर खड़ी हुई है. इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सभी जिलों के मुख्यालय में राज्यपाल और उपराज्यपाल को संबोधित करते हुए ज्ञापन सौंपा है.

'कानपुर की घटना है दुर्भाग्यपूर्ण'


इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी ने ज्ञापन में हाईकोर्ट के निर्देश में एसआईटी जांच की मांग की है, और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि ऐसी घटना दोबारा ना हो. गाजियाबाद एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष राहुल शर्मा का कहना है कि कानपुर की घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है, जहां 57 लड़कियां कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं, वहीं दूसरी ओर 7 लड़कियां प्रेग्नेंट और एक को एड्स पाया गया है, जिसमें कहीं ना कहीं सरकार के लोगों की मिलीभगत है.

हर मुद्दे पर विफल बीजेपी सरकार

इसके साथ ही एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष राहुल शर्मा ने कानपुर मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है, उनका कहना है कि बेसहारा लड़कियों को आश्रय स्थल में भेजा जाता है और अब ऐसे में वह वहां भी सुरक्षित नहीं है, तो हमारे देश का क्या होगा. भाजपा सरकार हर मुद्दे पर विफल होती जा रही है.


नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्वरूप नगर बालिका संरक्षण गृह का मामला अब राजनीतिक रूप ले रहा है. इस मामले में 57 लड़कियों के कोरोना पॉजिटिव और 7 लड़कियों के प्रेग्नेंट और एक लड़की के एड्स को हुआ है. इस घटना को लेकर विपक्ष ने सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. अब वही दूसरी ओर इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी की अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष हिना खान और एनएसयूआई के गाजियाबाद जिलाध्यक्ष राहुल शर्मा ने योगी सरकार पर सवाल उठाते हुए उच्चस्तरीय न्यायिक जांच की मांग हैं.

कानपुर मामले में AAP और कांग्रेस नेताओं ने रखी जांच की मांग
कार्यकर्ताओं ने सौपा ज्ञापन


आम आदमी पार्टी की अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष हिना खान का कहना है कि कानपुर में बालिकाओं के साथ जो घटना हुई है, वह बिल्कुल भी बर्दाश्त करने लायक नहीं है. इसीलिए आम आदमी पार्टी इसके खिलाफ डटकर खड़ी हुई है. इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सभी जिलों के मुख्यालय में राज्यपाल और उपराज्यपाल को संबोधित करते हुए ज्ञापन सौंपा है.

'कानपुर की घटना है दुर्भाग्यपूर्ण'


इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी ने ज्ञापन में हाईकोर्ट के निर्देश में एसआईटी जांच की मांग की है, और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि ऐसी घटना दोबारा ना हो. गाजियाबाद एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष राहुल शर्मा का कहना है कि कानपुर की घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है, जहां 57 लड़कियां कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं, वहीं दूसरी ओर 7 लड़कियां प्रेग्नेंट और एक को एड्स पाया गया है, जिसमें कहीं ना कहीं सरकार के लोगों की मिलीभगत है.

हर मुद्दे पर विफल बीजेपी सरकार

इसके साथ ही एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष राहुल शर्मा ने कानपुर मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है, उनका कहना है कि बेसहारा लड़कियों को आश्रय स्थल में भेजा जाता है और अब ऐसे में वह वहां भी सुरक्षित नहीं है, तो हमारे देश का क्या होगा. भाजपा सरकार हर मुद्दे पर विफल होती जा रही है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.