नई दिल्ली/गाजियाबाद: AAP नेता संजय सिंह ने कहा कि हमने आज स्वर्गीय बिपिन रावत जी को श्रद्धांजलि दी. इसके अलावा तिरंगा संकल्प यात्रा निकाली गई. इसका मकसद है कि हम अपने हाथों में भारत की आन बान शान तिरंगा लेकर यह संकल्प लेते हैं कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी का कुशासन समाप्त करेंगे. उन्होंने कहा कि आज महिलाओं की इज्जत यूपी में सुरक्षित नहीं है.
वहीं किसानों को उनकी फसल का सही दाम नहीं मिल रहा है. नौजवानों को रोजगार मिलने पर लाठी और मुकदमे मिल रहे हैं. इसके अलावा व्यापारियों को व्यापार करने की आजादी नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार के मामले में यूपी सरकार सारे कीर्तिमान स्थापित कर चुकी है.
ये भी पढ़ें- सिंघु बॉर्डर खाली होने में अभी लगेगा समय, आज नहीं दौड़ पाई गाड़ियां
उन्होंने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे. इसके अलावा नौजवानों को रोजगार दिया जाएगा. वहीं किसानों को आम आदमी पार्टी की तरफ आकर्षित करने के लिए उन्होंने फिर से कहा कि गन्ने का सही मूल्य किसानों को दिया जाएगा.
संजय सिंह ने कहा कि हमने उत्तर प्रदेश के कई भ्रष्टाचार के मामलों का खुलासा किया. अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो सारे मामलों में कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि इन्ही सभी संकल्पों को लेकर हमने तिरंगा यात्रा निकाली है.
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी का काशी से भव्य काशी कार्यक्रम का दिल्ली के 250 स्थानों पर होगा सीधा प्रसारण
संजय सिंह ने कहा कि 20 तारीख को रामपुर में जनसभा का आयोजन होगा. 26 तारीख को बिजनौर में जनसभा का आयोजन होगा. 19 तारीख को नोएडा में जनसभा का आयोजन होगा. 15 तारीख को मथुरा में जनसभा का आयोजन होगा. उन्होंने कहा कि हर विधानसभा में जाकर बदलाव की मांग करेंगे और केजरीवाल का दिल्ली मॉडल कैसे यूपी में उतारा जाए उसको लेकर भी लोगों से बात की जाएगी.
गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी कह चुकी है कि हम 403 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. पिछले दिनों की मुलाकात पर हमने कहा था कि वह मुलाकात एक सैद्धांतिक वजह से हुई है. गठबंधन की कोई बातचीत नहीं हुई है. बातचीत आगे नहीं बढ़ी है. हम अपनी तैयारी कर रहे हैं.