नई दिल्ली/कुशीनगर: आज जारी हुए नीट 2020 के परीक्षा परिणाम में कुशीनगर की बेटी आकांक्षा सिंह ने इतिहास रच दिया है. उसे इस परीक्षा में पूरे 100% अंक प्राप्त हुए हैं. वैसे इसके बावजूद उसे आल इण्डिया रैंकिंग में दूसरे स्थान पर रहना पड़ा है क्योंकि शत प्रतिशत अंक प्राप्त कर उड़ीसा के शोएब ने पहला स्थान प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की है. इस परीक्षा में 13,67,300 बच्चों ने हिस्सा लिया था.
शुक्रवार देर शाम जारी हुए नीट 2020 परीक्षा का परिणाम कुशीनगर के साथ-साथ पूरे उत्तर प्रदेश के लिए खुशी देने वाला था. कुशीनगर जिले के कसया तहसील क्षेत्र के अभिनायकपुर ग्राम सभा के रहने राजेन्द्र कुमार राव की बेटी आकांक्षा सिंह ने पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया. खास बात यह था कि एनटीए द्वारा आज घोषित किए गए नीट 2020 की परीक्षा में उसने 720 में 720 नम्बर हासिल किए. लेकिन उम्र के आधार पर उड़ीसा के शोएब ने पहला स्थान हासिल किया है. इस परीक्षा में समान अंक पाने पर उम्र के आधार पर रैंकिंग की जाती है. शोएब की उम्र आकांक्षा से कम थी, इसलिए उसे दूसरी रैंकिंग मिली.
NEET 2020 की सेकेंड टॉपर बनी कुशीनगर की आकांक्षा - कुशीनगर की आकांक्षा
कुशीनगर की आकांक्षा ने NEET 2020 में देश में दूसरा स्थान हासिल किया है. पहले स्थान पर उड़ीसा के शोएब ने बाजी मारी है. दोनों ने ही 100 फीसद नंबर लाए, लेकिन शोएब की उम्र कम होने की वजह से आकांक्षा को दूसरी रैंकिंग मिली.
नई दिल्ली/कुशीनगर: आज जारी हुए नीट 2020 के परीक्षा परिणाम में कुशीनगर की बेटी आकांक्षा सिंह ने इतिहास रच दिया है. उसे इस परीक्षा में पूरे 100% अंक प्राप्त हुए हैं. वैसे इसके बावजूद उसे आल इण्डिया रैंकिंग में दूसरे स्थान पर रहना पड़ा है क्योंकि शत प्रतिशत अंक प्राप्त कर उड़ीसा के शोएब ने पहला स्थान प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की है. इस परीक्षा में 13,67,300 बच्चों ने हिस्सा लिया था.
शुक्रवार देर शाम जारी हुए नीट 2020 परीक्षा का परिणाम कुशीनगर के साथ-साथ पूरे उत्तर प्रदेश के लिए खुशी देने वाला था. कुशीनगर जिले के कसया तहसील क्षेत्र के अभिनायकपुर ग्राम सभा के रहने राजेन्द्र कुमार राव की बेटी आकांक्षा सिंह ने पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया. खास बात यह था कि एनटीए द्वारा आज घोषित किए गए नीट 2020 की परीक्षा में उसने 720 में 720 नम्बर हासिल किए. लेकिन उम्र के आधार पर उड़ीसा के शोएब ने पहला स्थान हासिल किया है. इस परीक्षा में समान अंक पाने पर उम्र के आधार पर रैंकिंग की जाती है. शोएब की उम्र आकांक्षा से कम थी, इसलिए उसे दूसरी रैंकिंग मिली.