ETV Bharat / city

गाजियाबाद: एक पिता की दर्दनाक दास्तान, हर अज्ञात लाश को देखने दौड़ पड़ते हैं

यूपी के जिला गाजियाबाद में साहिबाबाद के अर्थला इलाके का एक हफ्ते पहले एक युवक हिंडन नदी के किनारे खेत पर से लापता हो गया था. जिसका अभी तक कुछ नहीं पता चला है. जिसकी तलाश की जा रही है. वहीं परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है.

A Young man missing near banks of hindon river in Ghaziabad has not yet been found
लापता
author img

By

Published : Sep 26, 2020, 2:01 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: एक पिता की आंखों के आंसू भी सूख चुके हैं, लेकिन बेटा उनका नहीं मिल पाया. फिर भी पिता को उम्मीद है कि इनका बेटा जरूर वापस आएगा. हिंडन नदी में कोई भी लाश मिलती है, तो वो पिता तुरंत देखने पहुंच जाते हैं कि कहीं वो लाश उनके बेटे की तो नहीं. जो बेटा इस उम्र में पिता का सहारा बनने वाला था, आज उसी बेटे की तलाश में दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. मामला गाजियाबाद के सिहानी गेट इलाके का है.

एक पिता की दर्दनाक दास्तान
हिंडन नदी के पास खेत पर काम करते हुए लापता
राजे नाम के इस बुजुर्ग का 19 वर्षीय बेटा तरुण पिछले 1 हफ्ते से संदिग्ध हालत में लापता है. एक हफ्ते पहले हिंडन नदी के पास खेत पर काम करने गया तरुण, कहां चला गया ये किसी को नहीं पता चला. हाल ही में हिंडन नदी में एक लाश मिली थी. बुजुर्ग पिता उस लाश को दिल पर पत्थर रखकर देखने पहुंचे. हालांकि राहत ये थी कि वह लाश तरुण की नहीं निकली. सिहानी गेट पुलिस को मामले की शिकायत दी गई है. लेकिन अब तक पुलिस भी इनके बेटे को नहीं तलाश पाई है.
ऑपरेशन खुशी से उम्मीद

पिछले 4 हफ्तों में गाजियाबाद पुलिस ने ऑपरेशन खुशी के तहत दर्जनों बच्चों को उनके परिवार से वापस मिलाया. कई बच्चों को पुलिस दूसरे राज्यों से भी तलाश कर वापस ले आई. ऐसे में पीड़ित पिता को उम्मीद है कि उनका बेटा भी ऑपरेशन खुशी के तहत पुलिस तलाश लाएगी. लेकिन पिता को अनहोनी का डर भी सता रहा है. इसलिए रातों की नींद और दिन का सुकून गायब हो गया है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: एक पिता की आंखों के आंसू भी सूख चुके हैं, लेकिन बेटा उनका नहीं मिल पाया. फिर भी पिता को उम्मीद है कि इनका बेटा जरूर वापस आएगा. हिंडन नदी में कोई भी लाश मिलती है, तो वो पिता तुरंत देखने पहुंच जाते हैं कि कहीं वो लाश उनके बेटे की तो नहीं. जो बेटा इस उम्र में पिता का सहारा बनने वाला था, आज उसी बेटे की तलाश में दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. मामला गाजियाबाद के सिहानी गेट इलाके का है.

एक पिता की दर्दनाक दास्तान
हिंडन नदी के पास खेत पर काम करते हुए लापता
राजे नाम के इस बुजुर्ग का 19 वर्षीय बेटा तरुण पिछले 1 हफ्ते से संदिग्ध हालत में लापता है. एक हफ्ते पहले हिंडन नदी के पास खेत पर काम करने गया तरुण, कहां चला गया ये किसी को नहीं पता चला. हाल ही में हिंडन नदी में एक लाश मिली थी. बुजुर्ग पिता उस लाश को दिल पर पत्थर रखकर देखने पहुंचे. हालांकि राहत ये थी कि वह लाश तरुण की नहीं निकली. सिहानी गेट पुलिस को मामले की शिकायत दी गई है. लेकिन अब तक पुलिस भी इनके बेटे को नहीं तलाश पाई है.
ऑपरेशन खुशी से उम्मीद

पिछले 4 हफ्तों में गाजियाबाद पुलिस ने ऑपरेशन खुशी के तहत दर्जनों बच्चों को उनके परिवार से वापस मिलाया. कई बच्चों को पुलिस दूसरे राज्यों से भी तलाश कर वापस ले आई. ऐसे में पीड़ित पिता को उम्मीद है कि उनका बेटा भी ऑपरेशन खुशी के तहत पुलिस तलाश लाएगी. लेकिन पिता को अनहोनी का डर भी सता रहा है. इसलिए रातों की नींद और दिन का सुकून गायब हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.