ETV Bharat / city

गाजियाबादः चोर समझकर पीछे दौड़ी भीड़, नाले में गिरकर युवक की मौत

गाजियाबाद में भीड़ की वजह से एक युवक की जान चली गई. दरअसल ट्रोनिका सिटी इलाके में कुछ लोगों ने सलीम नाम के युवक को घूमते देखा. इसके बाद लोगों ने चोर समझकर उसका पीछा किया. वहीं भागते हुए युवक नाले में गिर गए, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई.

a young man died after falling in drain due to mob in ghaziabad
गाजियाबाद युवक की मौत
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 3:25 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी इलाके में भीड़ का गैर जिम्मेदाराना चेहरा सामने आया है. जिसकी वजह से युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बीती रात कुछ लोगों ने सलीम नाम के युवक को इलाके में घूमते हुए देखा. इसके बाद शोर मच गया कि सलीम चोरी कर रहा था. भीड़ उसके पीछे दौड़ी, जिसके चलते वो नाले में गिर गया.

नाले में गिरकर युवक की मौत

पुलिस की मदद से युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन अस्पताल में युवक ने दम तोड़ दिया है. सलीम के परिवार ने मुकदमा दर्ज करने के लिए शिकायत दी है और मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच की बात कह रही है.

क्या बिना वजह मारा गया सलीम?

परिवार ने पुलिस को शिकायत दी है. आरोप है कि सलीम को बिना वजह मारा गया. पुलिस इस बात पर जांच कर रही है कि कहीं सलीम को मारने के पीछे किसी का षड्यंत्र तो नहीं था. फिलहाल सलीम की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की जांच पड़ताल पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर ही निर्भर करेगी.

बढ़ती चोरियां, लोग ले रहे कानून हाथ में

मौके पर भीड़ को सलीम के पीछे दौड़ने की बजाय पुलिस को सूचित करना चाहिए था लेकिन भीड़ ने ऐसा नहीं किया. क्या इसके पीछे वजह यह है कि इलाके में बढ़ रही चोरियों की वजह से लोग खुद ही कानून हाथ में ले रहे हैं?

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी इलाके में भीड़ का गैर जिम्मेदाराना चेहरा सामने आया है. जिसकी वजह से युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बीती रात कुछ लोगों ने सलीम नाम के युवक को इलाके में घूमते हुए देखा. इसके बाद शोर मच गया कि सलीम चोरी कर रहा था. भीड़ उसके पीछे दौड़ी, जिसके चलते वो नाले में गिर गया.

नाले में गिरकर युवक की मौत

पुलिस की मदद से युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन अस्पताल में युवक ने दम तोड़ दिया है. सलीम के परिवार ने मुकदमा दर्ज करने के लिए शिकायत दी है और मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच की बात कह रही है.

क्या बिना वजह मारा गया सलीम?

परिवार ने पुलिस को शिकायत दी है. आरोप है कि सलीम को बिना वजह मारा गया. पुलिस इस बात पर जांच कर रही है कि कहीं सलीम को मारने के पीछे किसी का षड्यंत्र तो नहीं था. फिलहाल सलीम की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की जांच पड़ताल पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर ही निर्भर करेगी.

बढ़ती चोरियां, लोग ले रहे कानून हाथ में

मौके पर भीड़ को सलीम के पीछे दौड़ने की बजाय पुलिस को सूचित करना चाहिए था लेकिन भीड़ ने ऐसा नहीं किया. क्या इसके पीछे वजह यह है कि इलाके में बढ़ रही चोरियों की वजह से लोग खुद ही कानून हाथ में ले रहे हैं?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.