नई दिल्ली/गाजियाबाद : शहर में टीला मोड़ थाना क्षेत्र के कोयल एनक्लेव के पास एक ऐसा मामला सामने आया है जहां लिफ्ट देने के बाद एक युवक को गोली मार दी गई.
मामले के मुताबिक बीती रात साजिद नाम का शख्स के डासना में अपने घर वापस लौटते समय रास्ते में उसने स्कूटी से एक व्यक्ति ने लिफ्ट दी, लेकिन लिफ्ट देने वाला शख्स थोड़ी देर बाद उतर गया.
बीती रात साजिद नाम का व्यक्ति लोनी इलाके से अपने घर डासना वापस लौट रहा था. इसी दौरान रास्ते में उसकी स्कूटी को एक व्यक्ति ने लिफ्ट लेने के लिए रुकवाया. रात होने के चलते साजिद ने व्यक्ति की मदद करने के लिए उसे लिफ्ट दे दी. लेकिन थोड़ी ही दूरी पर स्कूटी पर बैठा व्यक्ति स्कूटी रुकवाकर ही उतर गया.
आरोपी ने साजिद को थैंक यू बोला और फिर गोली मार दी. घायल हालत में साजिद को अस्पताल में एडमिट कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल की बात कह रही है.
ये भी पढ़ें : 'भर रहे कोरोना बेड्स, दिल्ली सरकार आज करेगी रिव्यू'
थोड़ी दूरी पर बैठे थे दो अन्य लोग
हालांकि पुलिस को जानकारी में पता चला है कि दो अन्य युवक भी उस व्यक्ति के साथ थे, जिसने लिफ्ट मांगी थी. उन्होंने भी स्कूटी पर बैठने के लिए पूछा था. जिनको थोड़ी दूरी के लिए साथ में बैठाया गया था. इसलिए मामला रोडरेज का भी नजर आ रहा है.
पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. अभी तक साजिद की किसी से कोई दुश्मनी सामने नहीं आई है. साजिद एक सामान्य नौकरी करता है.
लिफ्ट देना है खतरनाक
गाजियाबाद में पहले भी सामने आ चुका है कि लिफ्ट लेकर लोग वारदात को अंजाम देते हैं. इस मामले में भी ऐसा ही सामने आया है.
ये भी पढ़ें : NCR में सबसे प्रदूषित शहर गाजियाबाद, लोनी का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स पहुंचा 300 पार