नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र के इस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे टोल प्लाजा पर मारपीट का मामला सामने आया है. मारपीट का वीडियो सीसीटीवी में भी कैद हुआ है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कुछ युवक टोल प्लाजा के भीतर घुसकर टोल कर्मियों के साथ मारपीट कर रहे हैं.
सीसीटीवी के आधार पर पुलिस अब इन आरोपियों की तलाश में जुटी है. बताया जा रहा है कि टोल से गाड़ी ले जाने की कोशिश कर रहे युवक टोल टैक्स नहीं देना चाहते थे, जिसके बाद मारपीट हुई. इसी बात पर आरोपी भड़क गए और मारपीट शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें : कोरोना का बढ़ता खतरा, दिल्ली गेट कब्रिस्तान में 4 दिन में 8 कोरोना मरीजों का अंतिम संस्कार
पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर मुकदमा दर्ज कर गाड़ी का और लोकेशन भी पता कर ली है. शुरुआती जानकारी में पुलिस यह मान रही है कि फास्टैग नहीं होने से यह वारदात हुई. बता दें कि ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे टोल प्लाजा पर कुछ दिन पहले भी मारपीट की एक वारदात सामने आई थी.
ये भी पढ़ें : सोनाली फोगाट के बिगड़े बोल- धरना-प्रदर्शन करके लोग सरकार का कुछ नहीं बिगाड़ सकते