ETV Bharat / city

गाजियाबाद: तीसरी कक्षा की छात्रा ने WWF क्विज कंपटीशन में हासिल किया दूसरा स्थान

गाजियाबाद की तीसरी क्लास की छात्रा ने WWF क्विज कंपटीशन में दूसरा स्थान हासिल किया है. जिसके बाद उसे ग्रेंड चेस मास्टर विश्वनाथन आनंद से बात करने का मौका मिला.

a ghaziabad student Interact to viswanathan anand
छात्रा को विश्वनाथन आनंद से बात करने का मिला मौका
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 11:32 AM IST

Updated : Sep 3, 2020, 1:42 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: एमिटी स्कूल में पढ़ने वाली 7 साल की स्वस्ति ने WWF क्विज कंपटीशन में दूसरा स्थान हासिल किया है. जिसके बाद स्वस्ति को ग्रैंड चेस मास्टर विश्वनाथन आनंद से इंटरेक्शन का मौका मिला. ऑनलाइन हुए इस इंटरेक्शन में देश भर से चुनिंदा बच्चे ही शामिल हुए.

छात्रा को विश्वनाथन आनंद से बात करने का मिला मौका

स्वस्ति वसुंधरा के एमिटी स्कूल में 3rd क्लास की स्टूडेंट हैं. इंदिरापुरम इलाके में रहने वाली स्वस्ति का कहना है कि उन्हें क्विज कंपटीशन में हिस्सा लेना काफी अच्छा लगता है. ग्रैंड chess मास्टर विश्वनाथन आनंद से इंटरेक्शन के बाद स्वस्ति काफी खुश हैं.



कंपटीशन से बढ़ता है कॉन्फिडेंस



इस समय कोरोना की वजह से बच्चे घर पर हैं. काफी समय से वह बाहर नहीं गए हैं, लेकिन इस तरह सेलिब्रिटीज के साथ इंटरेक्शन का मौका मिलने से बच्चों का कॉन्फिडेंस और बढ़ता है. थर्ड क्लास की स्वस्ति का कॉन्फिडेंस भी इसके बाद काफी ज्यादा बढ़ गया है.

स्कूल ने भी स्वस्ति को काफी सपोर्ट किया है तो वहीं पेरेंट्स का भी बच्ची को काफी सपोर्ट मिल रहा है. बच्ची की परफॉर्मेंस को देखने के बाद पेरेंट्स टीचर्स काफी खुश हैं, टीचर्स ने भी बच्ची को ऑनलाइन बधाई दी है.


बेटी ने किया नाम रोशन



स्वस्ति की मां का कहना है कि बेटी ने माता-पिता का नाम रोशन किया है. स्वस्ति पर स्कूल टीचर्स और स्टूडेंट्स को भी उस पर गर्व है. उन्होंने कहा कि शुरू से ही स्वस्ति, पढ़ाई में काफी शार्प स्टूडेंट है. वह पूरे फोकस के साथ स्टडी करती है और साथ ही जनरल नॉलेज में भी रुचि दिखाती है. जिससे स्टडी के साथ-साथ कम्युनिकेशन स्किल्स में भी वह थर्ड क्लास में होने के बावजूद कई बड़े बच्चों से बेहतर परफॉर्म करती है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: एमिटी स्कूल में पढ़ने वाली 7 साल की स्वस्ति ने WWF क्विज कंपटीशन में दूसरा स्थान हासिल किया है. जिसके बाद स्वस्ति को ग्रैंड चेस मास्टर विश्वनाथन आनंद से इंटरेक्शन का मौका मिला. ऑनलाइन हुए इस इंटरेक्शन में देश भर से चुनिंदा बच्चे ही शामिल हुए.

छात्रा को विश्वनाथन आनंद से बात करने का मिला मौका

स्वस्ति वसुंधरा के एमिटी स्कूल में 3rd क्लास की स्टूडेंट हैं. इंदिरापुरम इलाके में रहने वाली स्वस्ति का कहना है कि उन्हें क्विज कंपटीशन में हिस्सा लेना काफी अच्छा लगता है. ग्रैंड chess मास्टर विश्वनाथन आनंद से इंटरेक्शन के बाद स्वस्ति काफी खुश हैं.



कंपटीशन से बढ़ता है कॉन्फिडेंस



इस समय कोरोना की वजह से बच्चे घर पर हैं. काफी समय से वह बाहर नहीं गए हैं, लेकिन इस तरह सेलिब्रिटीज के साथ इंटरेक्शन का मौका मिलने से बच्चों का कॉन्फिडेंस और बढ़ता है. थर्ड क्लास की स्वस्ति का कॉन्फिडेंस भी इसके बाद काफी ज्यादा बढ़ गया है.

स्कूल ने भी स्वस्ति को काफी सपोर्ट किया है तो वहीं पेरेंट्स का भी बच्ची को काफी सपोर्ट मिल रहा है. बच्ची की परफॉर्मेंस को देखने के बाद पेरेंट्स टीचर्स काफी खुश हैं, टीचर्स ने भी बच्ची को ऑनलाइन बधाई दी है.


बेटी ने किया नाम रोशन



स्वस्ति की मां का कहना है कि बेटी ने माता-पिता का नाम रोशन किया है. स्वस्ति पर स्कूल टीचर्स और स्टूडेंट्स को भी उस पर गर्व है. उन्होंने कहा कि शुरू से ही स्वस्ति, पढ़ाई में काफी शार्प स्टूडेंट है. वह पूरे फोकस के साथ स्टडी करती है और साथ ही जनरल नॉलेज में भी रुचि दिखाती है. जिससे स्टडी के साथ-साथ कम्युनिकेशन स्किल्स में भी वह थर्ड क्लास में होने के बावजूद कई बड़े बच्चों से बेहतर परफॉर्म करती है.

Last Updated : Sep 3, 2020, 1:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.