नई दिल्ली/गाजियाबाद: मानव सेवा समिति जनकल्याण राधे स्वीट कैंटीन बाजार आयुध निर्माणी मुरादनगर में चर्चा का विषय बनी हुई हैं. समिति लाॅकडाउन के 46 दिनों से लगातार 500 गरीब लोगों को दो वक्त का खाना खिला रही हैं.
समिति के इसी काम को देखते हुए काफी संगठनों में गरीबों के लिए अपनी ओर से खाना बनवाने की होड़ लगी हुई है. इसीलिए समाज के गणमान्य लोग समिति को अपनी ओर से पैसे दान कर रहे हैं.
वहीं दूसरी ओर मुरादनगर आयुध निर्माणी में काम करने वाले वाहिद खान ने अपने बेटे आहिल खान के जन्मदिन के 2 साल पूरे होने पर जन्मदिन पर खर्च होने वाले पैसे को मानव सेवा समिति जनकल्याण राधे स्वीट को दान किए हैं.
जिससे की आज 500 लोगों के लिए बनने वाला खाना वह अपनी ओर से गरीबों में वितरित कर सकें, इसी को लेकर ईटीवी भारत ने समिति के सदस्यों से की खास बातचीत.
ईटीवी भारत को मानव सेवा समिति जनकल्याण राधे स्वीट के सदस्य वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि लाॅकडाउन के 46 वें दिन वह बिना रुके, बिना थके गरीब, मजदूरों के लिए खाना बनाकर वितरण कर रहे हैं.
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आज आयुध निर्माणी परिसर में काम करने वाले वाहिद खान ने अपने 2 साल के बेटे आहिल खान के जन्मदिन के अवसर पर उनके पास आए और जन्मदिन पर होने वाले खर्चे के पैसे को उन्होंने समिति को दान किया, जिससे कि आज का 500 लोगों का खाना उनकी ओर से बनवा कर गरीबों को दान किया जा रहा है.
समिति के दूसरे सदस्य सोनी पंडित ने बताया कि आज का खाना आहिल खान के जन्मदिन के उपलक्ष में बन रहा है. जिसके बाद वह अपनी गाड़ी से इस खाने को गरीबों के घर-घर तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं.