नई दिल्ली/गाजियाबाद: देश में कोविड-19 वैश्विक महामारी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. गाजियाबाद में भी कोरोना वायरस ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. जिले में अब तक कुल 143 कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हो चुकी है.
बता दें मंगलवार को मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती 55 वर्षीय गाजियाबाद के प्रताप विहार निवासी की मौत होने के बाद जिले में कोरोना वायरस से मरने वाले मरीजों की संख्या 3 हो गई है.
गाजियाबाद के प्रताप विहार के केला खेड़ा निवासी को सीने में दर्द की शिकायत के चलते 5 मई को जिला एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से उन्हें मेरठ के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
उपचार के दौरान व्यक्ति का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया. जिसकी रिपोर्ट 10 मई को पॉजिटिव आई. मंगलवार शाम मेरठ मेडिकल कॉलेज में व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई.
जिले में कोरोना से यह तीसरी मौत है. इससे पहले दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. जिसमें प्रताप विहार की रहने वाली बुजुर्ग महिला और 45 वर्षीय खोड़ा निवासी शामिल है.