नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में कोरोना को मात देकर घर वापस लौटे 70 साल के बुजुर्ग का लोगों ने जोरदार स्वागत किया. बुजुर्ग को फूलों की मालाएं पहनाई गईं और उनके साथ लोगों ने सेल्फी भी ली.
यही नहीं गुब्बारे फोड़ कर भी उनका स्वागत किया गया. बुजुर्ग के घर वापस लौटने के बाद पूरे इलाके में खुशी की लहर है. बीती 5 तारीख को जटवाड़ा इलाके के रहने वाले बुजुर्ग को कोरोना संक्रमण के चलते मेरठ मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया था. आज वो ठीक होकर वापस लौटे हैं.
दूसरा जन्मदिन मनाया गया
इलाके के लोगों ने छतों से भी स्वागत किया, और कुछ लोगों ने गुब्बारे भी फोड़े. लोगों का कहना था कि बुजुर्ग कोरोना को हराकर वापस लौटे हैं. आज का दिन उनके लिए दूसरे जन्मदिन जैसा है. इसलिए इसे सेलिब्रेट कर रहे हैं. कोरोना से लड़ने वाले बुजुर्ग के जज्बे को हर किसी ने सराहा.
आशीर्वाद लेकर घर में स्वागत
बुजुर्गों के परिवार ने उनका आशीर्वाद लिया और उसके बाद घर में स्वागत किया गया. परिवार के लोग बुजुर्गों के ठीक होने से काफी राहत महसूस करते हुए दिखाई दिए. 2 दिन पहले मेरठ से ही खबर आई थी कि गाजियाबाद के केला खेड़ा इलाके के रहने वाले बुजुर्ग की वहां मौत हो गई. जिसके बाद परिवार की चिंता काफी बढ़ गई थी.