नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में दिन-दहाड़े व्यापारी से लूट का मामला सामने आया है. आरोपियों ने तमंचे के जोर पर चावल व्यापारी से 45 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया है. घटना गाजियाबाद के राजनगर के आरडीसी की है. पैसे लूटने के बाद आरोपी चावल व्यापारी को लहूलुहान कर भाग गए.
जानकारी के मुताबिक, आरडीसी के एक ऑफिस में किसी संपत्ति का सौदा चल रहा था, जिसमें शामिल होने के लिए चावल कारोबारी आनंद अपने एक साथी के साथ 45 लाख रुपये लेकर पहुंचे थे. एग्रीमेंट साइन होता, उससे पहले ही 4 हथियारबंद बदमाश आ धमके और व्यापारी से रुपयों से भरा बैग छीन लिया. इस घटना के बाद दफ्तर में अफरा-तफरी मच गई. आरोपियों ने चावल व्यापारी से मारपीट भी की और लहूलुहान हालत में छोड़कर भाग गए.
ये भी पढ़ें- इस्कॉन मंदिर के पास बुजुर्ग महिला से लूट
ये भी पढ़ें- लिफ्ट देकर लूट करने वाले बदमाश गिरफ्तार, पुलिस की गोली से दो घायल
व्यापारी ने इस घटना की सूचना फोन पर अपने परिवार वालों को दी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची गाजियाबाद पुलिस मामले में सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. पीड़ित व्यापारी ने कुछ लोगों की पहचान भी की है. पुलिस जांच के बाद ही पूरा मामला साफ होगा.