नई दिल्ली/गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर तो थम गया है लेकिन मौसम बदलने के बाद वायरल बुखार का कहर बढ़ना शुरू हो गया है. प्रदेश के कई जिलों में वायरल बुखार से मरीजों के दम तोड़ने के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. जिसके बाद गाजियाबाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह से अलर्ट हो गया है.
वायरल बुखार के मरीजों में इजाफा गाजियाब के जिला एमएमजी अस्पताल के चिकित्सक डॉ. संतराम बर्मा बीते दो हफ्तों से वायरल बुखार के मरीजों में 30 से 40 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है. स्वास्थ विभाग ने वायरल बुखार के मरीजों की संख्या में हुए इजाफे के बाद सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है.
गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी भवतोष शंखधर ने बताया वायरल बुखार के मामले बढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं. डेंगू, मलेरिया और कोविड-19 की जांच बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.
वायरल बुखार से बचने के उपाय 2016 के बाद जिले के जिन इलाकों में डेंगू और मलेरिया के मामले सामने आए हैं. वहां विशेष अभियान चलाकर डेंगू और मलेरिया की रोकथाम करने के लिए जिला मलेरिया अधिकारी और जिला सर्विलांस अधिकारी को निर्देशित किया गया है. जिले की तमाम सरकारी और निजी जांच लैब को निर्देश जारी किया गया है कि यदि जांच में डेंगू या मलेरिया का केस मिलता है तो स्वास्थ विभाग को तुरंत सूचित किया जाए. जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पेयजल के सैंपल लेकर जांच भी कराई जा रही है.
कैसे करें बचाव :- बाहर के खाने से बचें.
- फ्रिज में रखें ठंडे पानी का सेवन न करें.
- सर्दी-जुकाम है तो अलग कमरे में रहें.
- घर के अंदर और बाहर का वातावरण स्वच्छ रखें.
- डेंगू मलेरिया से बचने के लिए सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें.
- स्वच्छ पानी का इस्तेमाल करें. मिनरल वाटर उपलब्ध न हो तो पानी को उबालकर ठंडा करकर पियें.