नई दिल्ली/गाजियाबाद : राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक बड़ा हादसा होने की खबर है. यहां के टीला मोड़ थाना क्षेत्र के पासोंडा इलाके में एक मकान की दीवार गिर गई है, जिसमें 4 साल की बच्ची की मौत हो गई. साथ ही दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन करते हुए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बारिश की वजह से हादसा होने की बात कही जा रही है.
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. किसी को समझ नहीं आया कि अचानक क्या हो गया. घर में चीख-पुकार मच गई. अगर परिवार के बाकी सदस्य समय पर बाहर नहीं भागते, तो शायद उनकी जान भी जा सकती थी. शुरुआती दौर में कहा जा रहा है कि बारिश की वजह से दीवार में सीलन आ गई थी और दीवार कमजोर हो गई थी, जिसके चलते हादसा हुआ.
ये भी पढ़ें : Viral Video: गाजियाबाद में थोड़ी सी बारिश के दौरान गिरी नाले की दीवार
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया. हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. बता दें कि हाल ही में गाजियाबाद में में हुई बारिश के बाद हरसांव गांव में नाले की बाउंड्री वॉल का बेस खिसक गया और दीवार भरभरा कर गिर गई थी. इस दौरान गनीमत ये रही किसी को चोट नहीं लगी थी.
ये भी पढ़ें : पुलिस चौकी में भरा पानी, बाल्टी से निकालते रहे पुलिसवाले
इसके अलावा लोनी के कई इलाकों में बारिश का पानी भरने से लोग परेशान थे. लोनी पुलिस थाने के अंदर पानी भर जाने से पुलिसकर्मियों ने बाल्टियों से भरकर पानी बाहर फेंका था. गनीमत रही कि कोई भी सरकारी दस्तावेज इस बारिश में नहीं भीगा.