नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद गाजियाबाद के विजय नगर थाने में हुई आरोपी की संदिग्ध मौत के मामले में एसएसपी ने थाना इंचार्ज समेत, चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. मामला बुधवार को सामने आया था. जब शमशेर नाम के व्यक्ति ने थाने की हवालात में अपनी ही शर्ट से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली थी.
परिवार के आरोप के बाद हुई जांच
शमशेर की पत्नी की शिकायत पर पुलिस उसे थाने लेकर आई थी. शमशेर पर आरोप था कि वो शराब पीकर पत्नी को मारता पीटता है. हवालात में शमशेर की मौत के बाद परिजनों ने पुलिस कस्टडी मे शमशेर के साथ मारपीट का आरोप भी लगाया था. हालांकि सभी पहलुओं की जांच करने के बाद एसएसपी ने फिलहाल लापरवाही बरतने पर थाना इंचार्ज देवेंद्र सिंह बिष्ट और तीन आरक्षियों को निलंबित किया है.
धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज
मामले में पुलिस अलग से धारा 306 का मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई कर रही है. वहीं परिवार ने भी हुई कार्रवाई पर संतुष्टि जाहिर की है. अधिकारियों के मुताबिक परिवार ने लिखित में इस पर अपनी संतुष्टि जाहिर की है. देखना होगा कि विभागीय जांच में आगे क्या कुछ कार्रवाई होती है, क्योंकि सभी पुलिसकर्मियों पर विभागीय कार्रवाई के भी आदेश दिए गए हैं.