नई दिल्ली/गाजियाबादः देश में कोविड 19 वैश्विक महामारी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. गाजियाबाद में भी कोरोना वायरस ने पैर पसारने शुरू कर दिए है. यहां कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 63 पहुंच गया है.
बुधवार को स्वास्थ विभाग को कुल 150 टेस्ट रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमें तीन और नए कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई हैं. जनपद में अब तक कुल 63 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. गाजियाबाद में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 19 हैं.
147 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव
आज स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हुई 150 रिपोर्ट्स में से 147 रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं. 147 में से 13 ऐसे मामले हैं जो पॉजिटिव चल रहे थे और उनकी दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है. इन सभी 13 लोगों को कल डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. जिसके बाद गाजियाबाद में पूरी तरह से स्वस्थ होने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 44 हो जाएगी.