ETV Bharat / city

गाजियाबाद: कोरोना के 3 नए मामले आए सामने, हॉटस्पॉट्स की संख्या हुई कम

गाजियाबाद में कोरोना के कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है. आज स्वास्थ्य विभाग को 84 मेडिकल रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें से 81 नेगेटिव हैं. बाकी की 3 रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव पाई गई हैं, हालांकि जिला प्रशासन का दावा है कि 33 में से 10 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.

3 new corona cases found in Ghaziabad
कोरोना के 3 नए मामले आए सामने
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 5:08 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कोरोना के कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है. आज स्वास्थ्य विभाग को 84 मेडिकल रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें से 81 नेगेटिव हैं. बाकी की 3 रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव पाई गई हैं, हालांकि जिला प्रशासन का दावा है कि 33 में से 10 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. यानी वर्तमान में कोरोना के मरीजों की संख्या 23 है.

कोरोना के 3 नए मामले आए सामने
हॉटस्पॉट की संख्या हुई कम

इसके अलावा गाजियाबाद में हॉटस्पॉट की संख्या कम कर दी गई है. राजनगर और कौशांबी की 2 हॉटस्पॉट सोसाइटी को सामान्य घोषित कर दिया गया है. यहां पर 28 दिनों से कोरोना का कोई नया मरीज नहीं मिला. इस तरह हॉटस्पॉट्स की संख्या गाजियाबाद में 14 रह गई है.

पहले से की जा रही थी मॉनिटरिंग

बताया जा रहा है कि हॉटस्पॉट वाले इलाकों में से कुछ की मॉनिटरिंग पहले से की जा रही थी. उन्हीं में से 2 इलाकों में 28 दिन से नया मरीज नहीं पाए जाने पर, उन्हें कोरोना मुक्त इलाका घोषित किया गया. यानी बाकी इलाकों के संबंध में अभी इंतजार करना होगा, कि उन्हें कब कोरोना मुक्त घोषित किया जाता है, लेकिन जिन इलाकों को हॉटस्पॉट की श्रेणी से अलग कर दिया है, वहां के लोगों ने राहत की सांस ली है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कोरोना के कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है. आज स्वास्थ्य विभाग को 84 मेडिकल रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें से 81 नेगेटिव हैं. बाकी की 3 रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव पाई गई हैं, हालांकि जिला प्रशासन का दावा है कि 33 में से 10 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. यानी वर्तमान में कोरोना के मरीजों की संख्या 23 है.

कोरोना के 3 नए मामले आए सामने
हॉटस्पॉट की संख्या हुई कम

इसके अलावा गाजियाबाद में हॉटस्पॉट की संख्या कम कर दी गई है. राजनगर और कौशांबी की 2 हॉटस्पॉट सोसाइटी को सामान्य घोषित कर दिया गया है. यहां पर 28 दिनों से कोरोना का कोई नया मरीज नहीं मिला. इस तरह हॉटस्पॉट्स की संख्या गाजियाबाद में 14 रह गई है.

पहले से की जा रही थी मॉनिटरिंग

बताया जा रहा है कि हॉटस्पॉट वाले इलाकों में से कुछ की मॉनिटरिंग पहले से की जा रही थी. उन्हीं में से 2 इलाकों में 28 दिन से नया मरीज नहीं पाए जाने पर, उन्हें कोरोना मुक्त इलाका घोषित किया गया. यानी बाकी इलाकों के संबंध में अभी इंतजार करना होगा, कि उन्हें कब कोरोना मुक्त घोषित किया जाता है, लेकिन जिन इलाकों को हॉटस्पॉट की श्रेणी से अलग कर दिया है, वहां के लोगों ने राहत की सांस ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.