ETV Bharat / city

गाज़ियाबाद जनपद के 27 लाख 93 हज़ार मतदाता तय करेंगे 5 सीटों का भविष्य

10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होना है. गाजियाबाद की पांचों विधानसभा सीटों (लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद और मोदीनगर) पर पहले चरण में मतदान होना है.

27 लाख 93 हज़ार मतदाता तय करेंगे 5 सीटों का भविष्य
27 लाख 93 हज़ार मतदाता तय करेंगे 5 सीटों का भविष्य
author img

By

Published : Feb 8, 2022, 11:01 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होना है. गाजियाबाद की पांचों विधानसभा सीटों (लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद और मोदीनगर) पर पहले चरण में मतदान होना है. मतदान को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. ज़िला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक डीपीएस पब्लिक स्कूल साहिबाबाद से लोनी विधानसभा की पोलिंग पार्टी रवाना होंगी. रामलीला मैदान कवि नगर से मुरादनगर और मोदीनगर विधानसभा की पोलिंग पार्टी रवाना होंगी. जबकि केंद्रीय विद्यालय कमला नेहरू नगर ग्राउंड से साहिबाबाद, गाजियाबाद और धौलाना (आंशिक) विधानसभा की पोलिंग पार्टियां रवाना होगी.

उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी विधानसभा साहिबाबाद में वोटरों की कुल संख्या 10 लाख 20 हज़ार 385 है. जिसमें से 5 लाख 76 हज़ार 308 पुरुष और 4 लाख 44 हज़ार 22 महिला मतदाता है. लोनी विधानसभा में कुल 5 लाख 12 हज़ार 752 वोटर है, जिसमें से 2 लाख 85 हज़ार 9 पुरुष और 2 लाख 27 हज़ार 714 महिलाएं हैं. मुरादनगर विधानसभा में 4 लाख 56 हज़ार 745 कुल वोटर हैं, जिसमें से 2 लाख 46 हज़ार 764 पुरुष और 2 लाख 9 हज़ार 951 महिला वोटर है. गाज़ियाबाद विधानसभा में 4 लाख 72 हज़ार 771 वोटर हैं, जिनमें से 2 लाख 60 हज़ार 328 पुरुष और 2 लाख 12 हज़ार 419 महिला वोटर हैं. मोदीनगर विधानसभा में 3 लाख 31 हज़ार 211 कुल वोटर है, जिनमें से 1 लाख 78 हज़ार 491 पुरुष और 1 लाख 52 हज़ार 684 महिलाएं हैं. जिले की पांचों विधानसभाओं में कुल 27 लाख 93 हज़ार 865 मतदाता है.

इसे भी पढ़ें: अपनी ही पार्टी के खिलाफ बोले अमरपाल शर्मा, वीडियो वायरल

ज़िले में कुल 756 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. लोनी विधानसभा में 147, मुरादनगर में 146, साहिबाबाद में 228, गाज़ियाबाद में 106 और मोदीनगर में 129 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. प्रत्येक मतदान केंद्र पर वोटर असिस्टेंट बूथ (Voter Assistant Booth) की स्थापना की गई है. इस पर तैनात कार्मिक वोटर लिस्ट, अल्फाबेटिकल लोकेटर आदि के साथ उपस्थित रहेंगे. यदि किसी के पास मतदाता पर्ची नहीं है तो वह यहां अपना नाम देखकर मतदेय स्थल की जानकारी कर मतदान कर सकता है. मतदान केंद्र के 100 मीटर के क्षेत्र में मोबाइल आदि ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा. यदि कोई मतदाता अपने साथ मोबाइल लेकर मतदान केंद्र पहुँचता है तो मतदाता सहायक बूथ पर मोबाइल जमा करने की सुविधा भी मिलेगी.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होना है. गाजियाबाद की पांचों विधानसभा सीटों (लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद और मोदीनगर) पर पहले चरण में मतदान होना है. मतदान को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. ज़िला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक डीपीएस पब्लिक स्कूल साहिबाबाद से लोनी विधानसभा की पोलिंग पार्टी रवाना होंगी. रामलीला मैदान कवि नगर से मुरादनगर और मोदीनगर विधानसभा की पोलिंग पार्टी रवाना होंगी. जबकि केंद्रीय विद्यालय कमला नेहरू नगर ग्राउंड से साहिबाबाद, गाजियाबाद और धौलाना (आंशिक) विधानसभा की पोलिंग पार्टियां रवाना होगी.

उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी विधानसभा साहिबाबाद में वोटरों की कुल संख्या 10 लाख 20 हज़ार 385 है. जिसमें से 5 लाख 76 हज़ार 308 पुरुष और 4 लाख 44 हज़ार 22 महिला मतदाता है. लोनी विधानसभा में कुल 5 लाख 12 हज़ार 752 वोटर है, जिसमें से 2 लाख 85 हज़ार 9 पुरुष और 2 लाख 27 हज़ार 714 महिलाएं हैं. मुरादनगर विधानसभा में 4 लाख 56 हज़ार 745 कुल वोटर हैं, जिसमें से 2 लाख 46 हज़ार 764 पुरुष और 2 लाख 9 हज़ार 951 महिला वोटर है. गाज़ियाबाद विधानसभा में 4 लाख 72 हज़ार 771 वोटर हैं, जिनमें से 2 लाख 60 हज़ार 328 पुरुष और 2 लाख 12 हज़ार 419 महिला वोटर हैं. मोदीनगर विधानसभा में 3 लाख 31 हज़ार 211 कुल वोटर है, जिनमें से 1 लाख 78 हज़ार 491 पुरुष और 1 लाख 52 हज़ार 684 महिलाएं हैं. जिले की पांचों विधानसभाओं में कुल 27 लाख 93 हज़ार 865 मतदाता है.

इसे भी पढ़ें: अपनी ही पार्टी के खिलाफ बोले अमरपाल शर्मा, वीडियो वायरल

ज़िले में कुल 756 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. लोनी विधानसभा में 147, मुरादनगर में 146, साहिबाबाद में 228, गाज़ियाबाद में 106 और मोदीनगर में 129 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. प्रत्येक मतदान केंद्र पर वोटर असिस्टेंट बूथ (Voter Assistant Booth) की स्थापना की गई है. इस पर तैनात कार्मिक वोटर लिस्ट, अल्फाबेटिकल लोकेटर आदि के साथ उपस्थित रहेंगे. यदि किसी के पास मतदाता पर्ची नहीं है तो वह यहां अपना नाम देखकर मतदेय स्थल की जानकारी कर मतदान कर सकता है. मतदान केंद्र के 100 मीटर के क्षेत्र में मोबाइल आदि ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा. यदि कोई मतदाता अपने साथ मोबाइल लेकर मतदान केंद्र पहुँचता है तो मतदाता सहायक बूथ पर मोबाइल जमा करने की सुविधा भी मिलेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.